#हरदोई:- बिलग्राम रोड निकट शंकर बक्स पुरवा के पास ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर जोरदार हुई जिसमें सौरभ लगभग उम्र 24की मौके पर ही मृत्यु हो गई#
#हरदोई:- बिलग्राम रोड निकट शंकर बक्स पुरवा के पास ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर जोरदार हुई जिसमें सौरभ लगभग उम्र 24की मौके पर ही मृत्यु हो गई#
#हरदोई : निवासी ग्राम खजुर हरा का है वह हरदोई से उसकी साली की शादी 19 नवंबर को होनी थी जिसको चलते खरीददारी करके घर वापस जा रहा था उसके ससुराल जनों के लोग ऑटो से और सौरभ अपनी बाइक से UP 30/AJ 0211घर वापसी जा रहा था जिस की मौके पर ही मृत्यु हो गई आनन फानन पुलिस प्रशासन को फोन किया गया तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई व डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया परिजनों को समझाते हुए वहां से हटाया गया मृतक की शादी 1 वर्ष पूर्व र्ग्राम गोरई में हुई थी जिसकी एक पुत्री भी जिसकी उम्र लगभग 7 माह की है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है#



No comments