Breaking News

#दिल्ली:- इस लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस# - #डीपी सिंह चौहान ( संपादक ) खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...


#दिल्ली:- इस लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस#

#डीपी सिंह चौहान ( संपादक ) 
खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...

#भारत एक लोकतंत्र देश है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ‘पत्रकारिता’ को माना जाता है, क्योंकि यहां लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है#

#प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक ‘प्रेस परिषद’ की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई, जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक हर साल 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है#

#आखिर क्यों मनाया जाता है? राष्ट्रीय प्रेस दिवस#

#इस दिवस का मूल उद्देश्य ‘प्रेस की आजादी’ के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है। प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। इस कारण सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। जबकि वर्तमान समय में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित ना होने के कारण आए दिन पत्रकारों की# #हत्त्या,मारपीट,झूठे मुकदमे, धमकाना आदि की खबरे अखबार की सुर्खियों में देखने को मिलती है। इस पर सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे तब ही पत्रकार सुरक्षित होगा और निडर होकर कार्य को कर सकेगा#

डीपी सिंह चौहान "संपादकीय" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

No comments