#@कलेक्ट्रेट में एलबीसी के पद पर तैनात महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या@# खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट
#@कलेक्ट्रेट में एलबीसी के पद पर तैनात महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या@#
खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट
हरदोई:- जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात महिला ने फांसी लगाई, एलबीसी के पद पर तैनात थी मधु शुक्ला जिला अधिकारी अविनाश कुमार के जेल भेजनें की चेतावनी पर महिला ने लगाई फांसी -उमेश शुक्ला पति शस्त्र घोटाला मामलें में मधु शुक्ला पर चल रही थी. जाँच तत्कालीन जिला अधिकारी पुलकित खरे ने शस्त्र घोटाला में जाँच के आदेश दिए थे... जिला अधिकारी अविनाश कुमार व अपर जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी पर परिजनों ने जेल भेजनें की धमकी का लगाया आरोप जेल भेजनें से आहत मधु शुक्ला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पति उमेश शुक्ला व परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल फांसी लगाने की सूचना से कलेक्ट्रेट में गहमा गहमी का माहौल
नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने कहा कि घटना बहुत दुःखद है. हम सबकी पूरी संवेदना है और परिवार की तरह खड़े है, कहा कि पुलिस जाँच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा...
परिजनों ने कहा कि राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी की सिफारिश के वाबजूद अधिकारियों ने एक न सुनी, पति उमेश शुक्ला ने कहा कि डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि टर्मिनेट कर देंगे, कहा कि डीएम,एडीएम और प्रशासन ने मिलकर मार दिया है, परिजनों ने डीएम पर एफआईआर और जेल भेजनें की मांग की है...
https://www.khojjarihai.com
हरदोई: से: संवाददाता=अतेंद्र सिंह चौहान के साथ
जिला=क्राइम रिपोर्टर उपनेश प्रताप सिंह
खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments