#हरदोई:- गन्ने भरे ट्रक के पलटने से एक वृद्ध की मौत#
#हरदोई:- गन्ने भरे ट्रक के पलटने से एक वृद्ध की मौत#
#हरदोई : ग्राम बूढा गाँव में गन्ने से लदा ट्रक स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गन्ने के नीचे दबकर बूढागाँव गन्ना सेंटर के वृद्ध चौकीदार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने गन्ने में दबे शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा#
#बुधवार देर शाम को डीएससीएल मिल हरियावाँ गन्ना लेकर जा रहे ट्रक के स्टेरिंग फेल होने से सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने से गन्ने के नीचे बूढ़ा गांव गन्ना सेंटर के चौकीदार शिवमंगल निवासी घूरेला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर तत्काल पहुंचे कोतवाल दिलीप सिंह ने हालातों पर तुरंत नियंत्रण किया और यातायात चालू कराया। कोतवाल ने बताया कि सबको गन्ने के ढेर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments