#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी हरदोई के जिला कार्यालय पर जन विश्वास यात्रा के आगमन को लेकर हुई बैठक। बैठक में मुख्य अतिथि एव अवध क्षेत्र यात्रा के संयोजक दिनेश तिवारी सम्मिलित हुए#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी हरदोई के जिला कार्यालय पर जन विश्वास यात्रा के आगमन को लेकर हुई बैठक। बैठक में मुख्य अतिथि एव अवध क्षेत्र यात्रा के संयोजक दिनेश तिवारी सम्मिलित हुए#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी हरदोई के जिला कार्यालय पर जन विश्वास यात्रा के आगमन को लेकर हुई बैठक। बैठक में मुख्य अतिथि एव अवध क्षेत्र यात्रा के संयोजक दिनेश तिवारी सम्मिलित हुए#
#बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं जन विश्वास यात्रा के जिला संयोजक कर्मवीर सिंह ने बताया कि जनविश्वास यात्रा का आगमन २८ दिसंबर को कोथावा पहुंचेगी। कोथावा से संडीला बाजार, बघौली चौराहा और अंत में लखनऊ चुंगी पहुंचेगी। २९ दिसंबर को यात्रा प्रातःकाल पिहानी तिराहा से शुरू होकर शाहाबाद से सवायजपुर होते हुए मल्लावा पहुंचेगी#
#२८ दिसंबर को जनविश्वास यात्रा की विशाल जन विश्वास रैली आयोजित होगी जिसमें प्रदेश से लेकर जिले के पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे#
#बैठक में मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ने कहा कि पार्टी का काम एक एक बूथ कार्यकर्ताओ के कंधो पर टिका है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी विधानसभाओं में जन विश्वास यात्रा का कार्यक्रम होगा, जिसमे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लेकर जनता से जुड़े हितकारी फैसलों के बारे में चर्चा होगी। इस यात्रा का नाम जन विश्वास यात्रा इसलिए रखी गई क्योंकि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरी उतरी। लव जेहाद को खत्म करना रहा हो, या माफिया राज को जड़ से उखाड़ना, पेयजल योजना को गांव गांव तक पहुंचाना रहा हो या स्वच्छता को लेकर हर व्यक्ति में जागरूकता लाना, कोरोना काल में जरूरतमंद और गरीब लोगो की स्वास्थ्य से लेकर राशन तक की व्यवस्था का ध्यान कार्यकर्ताओ ने रखा। मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से लेकर मंडल और बूथ कार्यकर्ताओ को अपने अपने दायित्वों को बखूबी निभाना है। यात्रा में जनभागीदारी से सभी लोग पार्टी और सरकार की उपलब्धियों और पूर्व में रही सरकारों के कारनामों का बखान किया जायेगा। जिससे कि जनता समझ सके कि कौन सी सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी#
#बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनविश्वास यात्रा का मकसद प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच प्रसारित करना। प्रदेश सरकार ने जन जन की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की। महिलाओं और कन्याओं को लेकर प्रदेश में कानून का राज कायम किया ताकि बहन बेटियां बिना किसी डर के आजादी से चल सके। जनता को यह बात याद दिलाना है कि यही सरकार है जिसने राम मंदिर का संकल्प लिया और आज उसे पूरा करके दिखाया। आज उन लोगो का मुंह बंद हो गया है जो भाजपा के लिए कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे। सरकार की बिजली से लेकर गैस, मुफ्त राशन वितरण, कोरोना वैक्सीन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण, धारा ३७० हो, सड़को का जाल बिछाने का काम किया हो, इतना कार्य पिछली १० सालों की सरकार में नही हुआ जितना पिछले साढ़े चार सालों में हो गया। जनता सब जानती है कि कौन सी सरकार उनकी अपेक्षाओं पर उतरी है। बच्चा बच्चा आज भाजपा सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से खुश है#
#बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र विद्याराम वर्मा विधानसभा प्रभारी गण जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री एसपी मौर्य संदीप सिंह संजय सिंह जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन अनुराग मिश्र इंजीनियर ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला संदीप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सह जिला मीडिया प्रभारी#
#परेश गुप्ता, विशुन दयाल शुक्ला, उमेश अग्रवाल, अखिलेश पाठक, सुशील गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, पारुल दीक्षित, सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष गण मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...



No comments