Breaking News

#नाम:- उजरेश कुमार हरदोई# #हरदोई:- स्वशासी मेडिकल कॉलेज हरदोई में हो रही भर्तियों के नाम पर घोटाला#


#नाम:- उजरेश कुमार हरदोई#

#हरदोई:- स्वशासी मेडिकल कॉलेज हरदोई में हो रही भर्तियों के नाम पर घोटाला#

#हरदोई : स्वशासी  मेडिकल कॉलेज हरदोई में निम्न पदों पर हो रही भर्तियों के घोटाले में निम्न पदों पर निकाली गई भर्तियों का ना तो कोई विज्ञापन न्यूज़पेपर में निकाला गया ना ही इसकी कोई डिटेल कहीं पर सो कर रही है नाही वैकेंसीयो को catagory वाइज निकाला गया । इसमें पता ही नहीं लग रहा है कि कौन सी पद की कितनी वैकेंसी निकली हैं और भर्तियों के नाम पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है हॉस्पिटल में लगे हुए दलाल प्रति फार्म ₹2500 लिया जा रहा हैं। और लखनऊ जाकर सन फैसिलिटी संस्था से उसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और साइड को तुरंत ही बंद कर दिया जाता है#

#बाकी इसमें अन्य किसी का रजिस्ट्रेशन हो ही नहीं रहा है ना हुआ है ना होगा#

#माननीय मुख्यमंत्री जी उ०प्र०, श्रीमान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उ०प्र०, जिला अधिकारी महोदय हरदोई, एवं मुख्य चिकित्सा हरदोई जी से विनम्र निवेदन है की इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और वैकेंसीयों को कैंसिल कर दुबारा catagory वाइज न्यूज़पेपर में निकलवाते हुए निष्पक्ष भर्ती कराए जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें। नाम उजरेश कुमार हरदोई#

 खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments