#लखनऊ:- वृद्वावस्था पेंशन 500 से
#लखनऊ:- वृद्वावस्था पेंशन 500 से बढ़कर 1000 हुई#
#हरदोई:- जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत वृद्वावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों में प्रदान की जा रही पेंशन राशि रू0 500 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी से बढाकर 1000 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी किया गया है#
#लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के अनुरूप संविधान की इसी मंशा को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु वृद्वावस्था पेंशन दिये जाने की योजना उ0प्र0 शासन द्वारा क्रियान्वित हैं वृद्वजनों की गरिमा को बढाने तथा उनमें स्वभाविक रूप से आने वाली सामाजिक असुरक्षा की भावना को पराभूत करने लोक सहायता के रूप में वृद्वावस्था पेंशन एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित हुई है#
#गरीब परिवारों के वृद्वजन आर्थिक एवं वित्तीय कठिनाईयों से पीड़ित होते है। इस परिप्रेक्ष्य में लोक सहायता के रूप में प्राप्त पेंशन से उनके स्वास्थ्य एवं सामाजिक जरूरतों की पूर्ति में मदद मिलती है। बढी हुई पेंशन की दर माह जनवरी 2022 के प्रथम दिवस से प्रभावी होगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments