Breaking News

#हरदोई:- मेरे संयोजन एवं संचालन में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्यसमाज के साथ आर्यकन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारम्भ पर बुधवार को वेद मंत्रों की व्याख्या और हवन की सुगन्ध के साथ "स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज का योगदान" विषयक सम्मेलन विद्यालय प्रांगण में हुआ#


#हरदोई:- मेरे संयोजन एवं संचालन में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्यसमाज के साथ आर्यकन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारम्भ पर बुधवार को वेद मंत्रों की व्याख्या और हवन की सुगन्ध के साथ "स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज का योगदान" विषयक सम्मेलन विद्यालय प्रांगण में हुआ#

#हरदोई : जयपुर के स्वामी सच्चिदानंद एवं फरुखाबाद के आचार्य चन्द्रदेव के आचार्यत्व में मुख्य यजमान के रूप में श्री सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा महेश मिश्र के साथ आर्य जनों ने यज्ञ में आहुतियां दीं। स्वामी जी ने लोककल्याण में वेदों के महत्व को समझाते हुए स्वतंत्रता आंदोलन का आधार आर्यसमाज को कहा और सत्यार्थप्रकाश ग्रंथ को देशभक्तों की प्रेरणा बताया। आचार्य चन्द्रदेव ने आर्यसमाज को सामाजिक एवं राजनीतिक जागरण का गुरुकुल कहा। शाहजहांपुर के भजनोपदेशक संतकुमार ने भजनों से और छात्राओं से चेतना जगाई। आभार प्रधान विद्याराम वर्मा ने जताया। युगुलकिशोर आर्य, बालकृष्ण गुप्ता, प्राचार्या डॉ. सुमन वर्मा, डॉ. मंजू, आरती शुक्ल, पतंजलि जिला प्रभारी हरिवंश सिंह व महिला प्रभारी विनीता पाण्डेय, भाजपा नेत्री लक्ष्मी राजपूत आदि आर्यजन रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments