Breaking News

#हरदोई:- नवनियुक्त थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने लिया थाने का चार्ज अधीनस्थों को दिये दिशानिर्देश#


#हरदोई:- नवनियुक्त थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने लिया थाने का चार्ज अधीनस्थों को दिये दिशानिर्देश#

#हरदोई : बेनीगंज - बेहद सरल स्वभाव थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल की पुलिस लाइन रवानगी के बाद इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को थाने पहुंचकर चार्ज ले लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि पूर्व में थाना संभाल रहे विद्यासागर पाल को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन के संबद्ध कर दिया गया है। जबकि वह अवकाश पर थे। थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वह बखूबी इमानदारी से निभाएंगे क्षेत्र में आमन चैन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी क्षेत्र मै अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जायेगा। क्षेत्र में अपराधी, आरजकतत्व जैसे लोग क्षेत्र छोड़ कर भाग जाए वरना ऐसे लोगों की जगह सलाखों के पीछे होगी। पीड़ित बिना किसी के सिफारिश व दलाल के सीधा हमारे पास आकर अपनी समस्या बताएं उसकी समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा। थाने पर आए हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा। क्षेत्रीय आम व्यक्तियों को अगर कोई अराजक तत्व जैसा व्यक्ति नजर आए तो बेहिचक उनको फोन कर सूचना दें जिस पर तुरंत संज्ञान लिया जायेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments