#हरदोई:- सांडी- लखपेड़ा में भाजपा सपा पर जमकर साधा निशाना सतीश चन्द्र मिश्रा#
#हरदोई:- सांडी- लखपेड़ा में भाजपा सपा पर जमकर साधा निशाना सतीश चन्द्र मिश्रा#
#हरदोई : बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा के द्वारा कमल वर्मा को सांडी सुरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित कर मांगा जनता से जन समर्थन#
#हरदोई : सांडी विधान सभा के लेखपेडा में बसपा की मंडल स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि नकुल दुबे के नेतृत्व में सुरक्षित सीट सांडी से प्रत्याशी कमल वर्मा को घोषित किया है साथ ही कमल वर्मा ने श्री मिश्रा को स्मृतिचिन्ह, देकर सम्मानित किया, सभी कार्यकर्ताओं से मेहनत कर बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की, बसपा महासचिव ने कहा कि मीडिया के विज्ञापन पर वर्तमान सरकार 300 करोड़ प्रति माह खर्च कर रही है, इसीलिए ये सब बसपा का ग्राफ गिरा रहे है। और बीजेपी को सर्वे में जीतता हुआ दिखा रहे है, जिससे बसपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाये और कार्यकर्ता हताश हो जाये, 2007 में भी मीडिया 30 से 35 सीट दिखा रही थी, लेकिन बसपा ने मायावती के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी, इस बार भी मीडिया के लोग कम सीटें दिखा रहे है जितना वक्त करीब आएगा उतनी सीटें कम दिखाएंगे, लेकिन इस बार बसपा 2007 से अधिक सीटें जीत कर पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, बसपा का वोट प्रतिशत हर बार बढ़ा है, 2012 में 1.62 करोड़ वोट और 2017 के चुनाव 1.92 करोड़ वोट मिला था, फिर भी मीडिया बसपा का वोट न दिखाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम करती रही है, श्री मिश्रा ने कहा कि बसपा का कार्यकर्ता मायावती के साथ चट्टान की तरह खड़ा है, बीजेपी और सपा के लोग काम नहीं शिलान्यास में विश्वास रखते है, सपा ने भी चुनाव से एक माह पहले शिलान्यास किया था, अब बीजेपी भी वही चुनाव के समय शिलान्यास कर रही है, बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहलू है, बसपा सरकार में कार्य तीन वर्ष में पूर्ण होने के बाद उनका शिलान्यास किया गया था, बीजेपी के लोग गरीबों के घर खाना खाकर फोटो शूट कराकर गरीबों का अपमान करते है, जबकि बसपा ने गरीबों को कांशीराम कालोनी के नाम से दो कमरे का मकान देने का काम किया था, बीजेपी सरकार गरीब,मजलूम,बेरोजगारों के आवाज उठाने पर लाठियों से पिटवाती है, बीजेपी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी देने का काम किया है, बीजेपी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने में नंबर एक पार्टी है, दो करोड़ नौकारियों के नाम पर बीजेपी ने युवाओं को पकौड़ा बेचने का व्यापार दिया है, बीजेपी में नोटबंदी में सैकड़ों और कोरोना काल में हजारों की संख्या में मौते हुई है, इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जबकि बसपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को यूपी में 23 लाख नौकरिया देने का काम किया था, जिनके परिवार आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं और बसपा सरकार में कानून -व्यवस्था मज़बूत रहती थी जिससे प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ था, जबकि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में 134 दंगे हुए थे, बीजेपी सरकार में आवाज उठाने वालों को जेल भेजने का काम किया जाता है, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या करवाने का काम किया है, बीजेपी में दलित,अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग,सवर्ण किसी भी जाति और मजहब के लोग सुरक्षित नहीं है, बसपा सरकार में सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के तर्ज पर कार्य होता था, किसी पर भी कोई गुंडई नहीं कर सकता था कानून का राज कायम था, बीजेपी सरकार में गृह राज्यमंत्री का बेटा किसानों और पत्रकार गाड़ी चढ़ा देता है, तब भी मंत्री पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, उसी का नतीजा है कि पत्रकार सवाल करते है तो उन्हें धमकाते है। उनका कॉलर पकड़ते है,उन्हें मारने दौड़ते है, दहशतगर्दी करने वाली बीजेपी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार कर मार दिया जाता है, फिर प्रदेश के मुखिया का डीएम,एसपी को फरमान जाता है कि हम देख रहे है अभी शव को आग लगाइये, डीएम,एसपी आदेश मिलने पर 2:30 बजे रात को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देते है, और रोते -बिलखते परिजनों को शव के पास भटकने तक नहीं दिया, क्या यही कानून का राज और राम राज्य है। तथा दलित#
#अल्पसंख्यक,ओबीसी,सवर्ण चुनाव का इंतजार कर रहे है, जैसे ही चुनाव आये और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने कोई देरी नही लगाएगा जनता बहन मायावती को। पांचवी बार मुख्यमंत्री बनायागी, श्री राम की नगरी अयोध्या प्रदेश में सबसे गंदा और बदहाल शहर है, राम मंदिर के नाम पर करोड़ों की चंदा वसूली करने वालों ने नींव तक नहीं खुदवा पाई है, राम मंदिर के नाम पर लिया गया चंदा बीजेपी चुनावी रैलियों पर खर्च कर रही है, बसपा ने गंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरु करने के लिए केंद्र की कांग्रेस सरकार को भेजा था, लेकिन उन्होंने मंजूरी नहीं दी थी अब उसी नाम से बीजेपी के लोग शिलान्यास कर रहे है, चुनाव जितना करीब आएगा उतना ही बीजेपी के लोग ईडी,आईटी का सहारा लेकर छापेमारी कराएंगे, ध्रुवीकरण की राजनीति करेंगे और मतदाताओं को बरगलाएंगे, उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है, श्री मिश्रा ने कहा कि बसपा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है#
#पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने मंडल स्तरीय जनसभा में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, कहा कि बीजेपी गरीबों,बेरोजगारो पर अत्याचार करने वाली पार्टी है, इस सरकार में हर वर्ग के लोग महंगाई,बेरोजगारी से परेशान है, इस बार जनता ने बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मन बना लिया है, श्री दुबे ने कहा कि 2007 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर बसपा सरकार बनाने जा रही है#
#बसपा मंडल कार्यक्रम में मुख्य रुप से बसपा प्रवक्ता फैज़ान खान,सेक्टर संयोजक डा राम कुमार कुरील मुख्य मंडल प्रभारी विनय कश्यप,जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, मुकुंद पाल वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष ,एम पी आजाद पूर्व प्रदेश प्रभारी,अमर सिंह सूर्यकांत निराला मंडल प्रभारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों की भीड़ मौजूद रही, कार्यक्रम में भीड़ देखकर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि नकुल दुबे गदगद दिखें, और कहा कि सभी लोग बसपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जुट जाये, बसपा की सरकार में हुए जनहित के काम को याद दिलाएं।जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में सामिल होकर साथ दें हरदोई के सभी सीटों को जीताकर विधानसभा पहुंचाकर पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील करते हुए अपनी बात को समाप्त करता हूं ।कमल वर्मा ने सांडी क्षेत्र की जनता से जन समर्थन मांगते हुए बड़े बुजुर्ग मां बहन युआ भाईयों से जिताने की अपील#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments