#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के मोर्चो के जिला सम्मेलन आयोजन पर जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने की बैठक। बैठक में जिला प्रवासी के रूप में आए गुजरात के पूर्व मंत्री रमनलाल बोहरा वा गुजरात से पांच बार के विधायक कांतिभाई ने बैठक में की चर्चा#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के मोर्चो के जिला सम्मेलन आयोजन पर जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने की बैठक। बैठक में जिला प्रवासी के रूप में आए गुजरात के पूर्व मंत्री रमनलाल बोहरा वा गुजरात से पांच बार के विधायक कांतिभाई ने बैठक में की चर्चा#
#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के मोर्चो के जिला सम्मेलन आयोजन पर जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने की बैठक। बैठक में जिला प्रवासी के रूप में आए गुजरात के पूर्व मंत्री रमनलाल बोहरा वा गुजरात से पांच बार के विधायक कांतिभाई ने बैठक में की चर्चा#
#भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव के समय सांगठनिक अभियानों व कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक विधानसभा में भी गुजरात प्रदेश से आए 2 प्रवासी कार्यकर्ता लगाए गए हैं#
#जिला प्रभारी प्रकाश पाल बताया कि २३, २४, ३१ दिसंबर २०२१ वा २ और ३ जनवरी २०२२ को मोर्चो के सम्मेलन अलग अलग स्थान पर आयोजित होंगे। जिला प्रभारी ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूर्ण बहुत की सरकार फिर से बनाएगी। उत्तर प्रदेश को बीमारी और माफियाराज के चंगुल से बाहर निकाला है। आज उत्तर प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। बड़े बड़े निवेशक प्रदेश में उद्योग लगाने को लाइन में लगे है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को एम्स, एक्सप्रेसवे, प्रधानमंत्री आवास, डिजिटल क्रांति जड़ी सौगाते देकर देश और प्रदेश को मजबूत अर्थव्यवस्था देने का काम किया है#
#पूर्व में रही सपा और बसपा की सरकार ने जाती के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम किया। जनता को जांतियो में बांटकर उनके विकास के पैसे को खुद के घरों को आलीशान महलों में बदलने का काम किया#
#जिला प्रवासी रमनलाल गोरा ने कहा हिंदुत्व और सनातन धर्म की धरोहर काशी विश्वनाथ के कायाकल्प में खर्च हुए पैसे पर सवाल जवाब करने वाले यह भूल गए कि सैफई में एक रात के सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को फूक दिया जाता था। भाई भतीजावाद के इसरो पर प्रदेश की सत्ता नाचती थी#
#२०१७ के विधान सभा चुनाव ने प्रदेश में एक युग परिवर्तन का काम किया। जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम भाजपा की सरकार ने किया। जहा किसी भी जुर्म करने वाले को धर्म और जाति के चस्मे से नही देखा गया। माफियाओं पर धारदार कार्यवाही हुई, उनकी अनैतिक आर्थिक गतिविधियों को जब्त किया गया#
#बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री संदीप सिंह प्रीतेश दीक्षित संजय सिंह विनोद राठौर जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन अनुराग मिश्र इंजीनियर ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला मीना वर्मा जय देवी राजपूत नीतू चंद्रा कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक सहित सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments