Breaking News

#हरदोई:- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया था युवक जिससे कि युवक की मौके पर मौत हो#


#हरदोई:- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया था युवक जिससे कि युवक की मौके पर मौत हो#

#हरदोई : गई रेलवे के गेटमैन ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय युवक कान में हेडफोन लगाए हुए था जिससे कि उसको ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी और यह हादसा हो गया परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक घर से खेत के लिए निकला था की वही थाना माधवगंज गौतरा गांव के पास यह हादसा हो गया घटना की सूचना परिजनों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments