Breaking News

#हरदोई:- पिहानी - कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने बदमाश को जिले की सीमा के किया बाहर, दोबारा 6 माह तक न जिले मे न आने की दी हिदायत#


एडीएम हरदोई बंदना त्रिवेदी के निर्देश पर पिहानी पुलिस ने की एक बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई

#हरदोई:- पिहानी - कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने बदमाश को जिले की सीमा के किया बाहर, दोबारा 6 माह  तक न जिले मे न आने की दी  हिदायत#

#हरदोई : पिहानी - विधानसभा चुनाव को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अपराध व अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने  कस्बे का एक शातिर बदमाश के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शादाब निवासी मोहल्ला मुरीद खानी का शातिर अपराधी है ।अपराधी के खिलाफ जनता के साथ मारपीट, लूट व रुपये छीन लेने, महिलाओं के साथ छेड़खानी व जानमाल की धमकी देने आदि गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को हिदायत दी गई है कि वह छह माह तक जिले के अंदर प्रवेश नहीं करेंगा। निर्धारित समय के अंदर जिले में दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments