#हरदोई:- सुभाष का टिकट कटने से आक्रोशित पाल समाज ने जनपद की आठों सीटों पर सपा को हराने का लिया संकल्प#
#हरदोई:- सुभाष का टिकट कटने से आक्रोशित पाल समाज ने जनपद की आठों सीटों पर सपा को हराने का लिया संकल्प#
#हरदोई : बिलग्राम -मल्लावां विधानसभा सीट को लेकर जारी महासंग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, सुभाष पाल का टिकट कटने से पाल समाज खासा नाराज है, आठो विधानसभाओं पर पाल समाज ने समाजवादी पार्टी को हराने की भरी हुंकार, जनपद के दर्जनों प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,जनप्रतिनिधि हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल, पाल समाज के संभ्रांत लोगों ने कहा कि सुभाष हमारे समाज के नेता है, 12 वर्षों से पार्टी के प्रति समर्पित नेता सुभाष का सपा नेतृत्व ने काटा टिकट, कॉलेज,पेट्रोल पंप,मकान पर सपा के समर्पित कार्यकर्ता होने की वजह से हुई कार्रवाई, सपा नेतृत्व ने भरोसा दिलाने के बाद सुभाष का काटा टिकट, 06 माह पूर्व पार्टी में शामिल एक प्रधानी तक का चुनाव ना जीतने वाले को बनाया प्रत्याशी, सुभाष का टिकट ना देने पर पाल समाज का सपा ने अपमान किया है, एकजुट होकर आठो विधानसभाओं पर पाल समाज को सपा को हराने का करेगा कार्य, प्रदेश भर के पाल समाज के नेता है सुभाष पाल, बिलग्राम मल्लावां में सुभाष पाल का टिकट कटने से प्रदेश भर में सपा को भुगतना होगा खामियाजा, पाल समाज के नेताओं ने कचहरी के बार एसोसिएशन में स्थित पार्क में किया प्रदर्शन, सपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं पर धांधली कर सुभाष का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments