#हरदोई:- भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज तमाम भाजपा नेताओं ने सपा व बसपा में तलाशा अपना नया राजनीतिक ठिकाना#
#हरदोई:- भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज तमाम भाजपा नेताओं ने सपा व बसपा में तलाशा अपना नया राजनीतिक ठिकाना#
#हरदोई : भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि रहे स्व. के बी सिंह ने अपनी जिंदगी भाजपा में बिता दी। लेकिन पार्टी ने एक बार भी नही दिया ध्यान के बी सिंह के स्वर्गवास हो जाने के बाद उनकी पत्नी मीरा सिंह जब मैदान में आई। उनको भी पार्टी ने आश्वासन दिया टिकट मिलेगा अपनी विधानसभा में मेहनत करो। लेकिन वही हुआ जो के बी सिंह साथ हुआ टिकट दूसरे को दे दिया गया।
अब देखना है क्या मीरा के बी सिंह बागी हो जायेगी। या पार्टी के नेता उनको मनाने का काम करेंगे#
#159 मल्लावां बिलग्राम की भाजपा की टिकट मांग रही मीरा के बी सिंह हो सकती है बागी#
#स्वर्गीय के0बी0 सिंह भाजपा में 1991 से समर्पित हैं भाजपा में कई पदों पर रहे,2017 विधानसभा चुनाव में 154 सवायजपुर विधानसभा के प्रबल दावेदार थे पार्टी में टिकट नहीं दिया... उसके बाद 2 विधानसभा का प्रभारी बनाया (158 सांडी /159 बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा) 2022 में उनकी पत्नी मीरा सिंह ने आवेदन किया 159 बिलग्राम-मल्लावां से फ़िर नहीं दिया टिकट#
#हरदोई : की सभी 8 विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष को मोड़ देने की कोशिश करने में जुटे हैं राजनीतिक दल ।भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज तमाम भाजपा नेताओं ने सपा व बसपा में तलाशा अपना नया राजनीतिक ठिकाना।सपा और बसपा , भाजपा छोड़कर आए नेताओं का दिल खोल कर कर रही है स्वागत#
#दोनों ही दल भाजपा के बागी उम्मीदवारों की राजनीतिक क्षमता को पहचान कर दे सकते हैं अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह#
#मीरा के बी सिंह मल्लावा में भाजपा की बढ़ा सकते है मुश्किल सपा दे सकती है टिकट#सूत्र
#भाजपा के पूर्व प्रत्याशी 156 सदर राजा बक्स सिंह थाम सकते हैं बसपा का दामन# सूत्र
#अखिलेश पाठक शाहाबाद से हो सकते है बसपा के प्रत्यासी# सूत्र
#सूरज सिंह सोमवंशी थाम सकते है सपा का दामन#सूत्र
No comments