Breaking News

#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति परिवार की तरफ से 17वें विवाह का सफ़ल आयोजन, 09 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ रोड स्थित ग्राम कटका में बिटिया शुभांशी का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया#


#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति परिवार की तरफ से 17वें विवाह का सफ़ल आयोजन, 09 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ रोड स्थित ग्राम कटका में बिटिया शुभांशी का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया# 


#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति परिवार की तरफ से 17वें विवाह का सफ़ल आयोजन, 09 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ रोड स्थित ग्राम कटका में बिटिया शुभांशी का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया# 


#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति परिवार की तरफ से 17वें विवाह का सफ़ल आयोजन, 09 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ रोड स्थित ग्राम कटका में बिटिया शुभांशी का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया# 

#हरदोई : इस मौके पर संस्थापक गोपेश दीक्षित सहित परिवार के सक्रिय सदस्य रजनीश त्रिपाठी, सचिन मिश्रा धीरू अनीश अहमद मंसूरी, तथा अवनीश शर्मा ने वर वधू से वृक्षारोपण कराकर सम्मानपूर्वक विदाई की ! रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि इस शादी में समिति के सभी सहयोगियों ने भरपूर मदद की जगतार सिंह हरदोई ,आकाश सिंह अध्यक्ष भाजपा युमो हरदोई ,मुरारी लाल पाठक हरदोई : पंकज अदातिय मुंबई ,मोहित श्रीवास्तव हरदोई, ग्लैज एंटोनी अध्यापिका सेंट जेम्स ,हरि प्रताप सिंह हरदोई,संजू गुप्ता गोपाल टेंट हाउस हरदोई,काजल साह मुंबई,सतीश यज्ञ सैनी लखनऊ,नेहा पांडे अध्यापिका सेंट जेवियर्स हरदोई,गौरव मिश्रा हरदोई ,अरविंद शुक्ला कौढ़ा हरदोई,राकेश त्रिपाठी जूनियर  इंजीनियर  हरदोई, रजनीश त्रिपाठी हरदोई,सोना शिव हरे फतेहपुर,अनीश मंसूरी अध्यक्ष सपा अ सं,धर्मेंद्र गुप्ता,जमुना गुरांग अध्यापिका सेंट जेवियर्स,अवनीश शर्मा,राज कौर दी जबल पुर,प्रियंका श्याम दूत भंडारा नागपुर ,धीरू मिश्रा हरदोई,नवनीत मिश्रा लखनऊ,विवेक,जेबा इमरान अध्यापिका,नागराज शिवहरे हमीरपुर,महकार सिंह सिकंदराबाद,नीता गुप्ता भाजपा नगर उपाध्यक्ष फतेहपुर,हिमांशू गुप्ता,जगजीत सिंह दिल्ली,पूजा दिनेश जैन,गीता सिंह आर आर इंटर कालेज,निहारिका सिंह नेहा विक्रम गुप्ता,विवेक शुक्ला नगर मंत्री युमो,गुप्ता जी हरदोई,सुनील उर्फ नीलू पंजाब,शमीमा खातून अध्यापिका धनबाद,संतोष शुक्ला,वेद प्रकाश कुशवाह,
नितिन मिश्रा हरदोई,गरिमा इंद्रेश तिवारी गाजियाबाद,राजू भाई आदि के आर्थिक सहयोग से कन्या को अलमारी,बेड गद्दा तकिया कंबल बर्तन लहंगा चुनरी कपड़े, बक्सा, आदि उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदा किया गया अनीश अहमद मंसूरी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments