Breaking News

#अलीगढ़:- करणी सेना की चेतावनी का असर खाली रहे शहर के विभिन्न पार्क # पुलिस बल भी मुस्तैद नजर आया#


#अलीगढ़:- करणी सेना की चेतावनी का असर खाली रहे शहर के विभिन्न पार्क # पुलिस बल भी मुस्तैद नजर आया#

#अलीगढ़ : करणी सेना की टीम के पदाधिकारी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाअध्यक्ष के आवास रिसाल सिंह नगर,आई.टी.आई.रोड पर एकत्रित हुए और यहां पदाधिकारियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद करणी सेना के सभी पदाधिकारी नीरज शहरयार पार्क, नकवी पार्क,गांधी पार्क व शहर के अन्य पार्कों व स्थानों पर गए और यहां पर मिले किशोर किशोरियों को समझाया और उन्हें उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेज दिया।वहीं जिलाध्यक्ष ठा.ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वैलेंटाइन डे पाश्चात्य सभ्यता का पर्व है जो कि हमारी भारतीय संस्कृति से कहीं भी तुलनात्मक नहीं है तथा भारतीय किशोर किशोरियों का वैलेंटाइन डे के प्रति बहुत रुझान है जिसकी आड़ में बड़ी संख्या में हिन्दू किशोरियाँ लव जिहाद का शिकार हो जाती हैं जबकि करणी सेना वैलेंटाइंस डे का पुरजोर विरोध करती है इतना ही नहीं करणी सेना का लव जिहाद के विरुद्ध ये अभियान लगातार चलता रहेगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला शक्ति गौरी पाठक,पूनम शर्मा,डोली चौहान, प्रेमलता# #गौर,के.के.चौहान,जितेंद्र राघव,कुलदीप राघव,प्रणय शर्मा, शैलेंद्र सिंह,हिमांशु पंडित,अतुल वार्ष्णेय,सौरभ अवस्थी,विनय सोलंकी, अवनीश राघव,आशीष चौहान,विवेक अग्रवाल,भूपेंद्र सिंह चौहान,तरुण कुमार,कृष्णा लोधी,मनीष लोधी सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments