Breaking News

#हरदोई:- के सुरसा विकास खंड के अंतर्गत पचकोहरा गाँव में जिला पंचायत की ओर से,कांजीहाउस के निर्माण में खुलेआम मल्बे की पुरानी इंट का प्रयोग किया जा रहा हैं#


#हरदोई:- के सुरसा विकास खंड के अंतर्गत पचकोहरा गाँव में  जिला पंचायत की ओर से,कांजीहाउस के निर्माण में खुलेआम मल्बे की पुरानी इंट का प्रयोग किया जा रहा हैं#


#हरदोई:- के सुरसा विकास खंड के अंतर्गत पचकोहरा गाँव में  जिला पंचायत की ओर से,कांजीहाउस के निर्माण में खुलेआम मल्बे की पुरानी इंट का प्रयोग किया जा रहा हैं#


#हरदोई:- के सुरसा विकास खंड के अंतर्गत पचकोहरा गाँव में  जिला पंचायत की ओर से,कांजीहाउस के निर्माण में खुलेआम मल्बे की पुरानी इंट का प्रयोग किया जा रहा हैं#

#हरदोई : साथ ही निर्माण में मानको की अनदेखी की जा रही है।जिस कारण समस्त ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।बताते चलें की पचकोहरा गाँव में जीणछींड हो चुके कांजी हाउस को तोडकर विगत एक माह पूर्व से जिला पंचायत की ओर से ठेकेदारी पर पचकोहरा गाँव में काजींहाउस का निर्माण करवाया जा रहाथा।जैसा की गांव पूर्व प्रधान उदय वीरसिंह प्रकाश राठौर संजय राठौर संतोष गुप्ता दिलीप सिंह प्रमोद शुक्ला आदि ने आरोप लगाते हुए बताया की कांजीहाउस के निर्माण में ठेकेदार द्धारा भारी धाधली की जा रही हैँ।करीब एक माह से हो रहे निर्माण के दौरान शुरु से ही मलबे की पुरानी इंट का प्रयोग किया जा रहा है।और निर्माण सामग्री का प्रयोग भी मानक विहीन किया जा रहा है।लोगो ने बताया जब उन्होंने इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो वह जिलापंचायत में शिकायत करने के लिय कहता है।जब से भवन का निर्माण हुआ तब से कोई अधिकारी या जेई आदि भी निरीक्षण करने नही आया।कांजीहाउस में मानक विहीन निर्माण होने से समस्त ग्रामीणों में रोष व्याप्त है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments