#हरदोई:- 03 साल से नलकूप कनेक्शन को भटक रहे किसान ने जेई की शिकायत चीफ से की, 50 हजार घूस न मिलने पर जेई ने दी थी मुकदमे में फंसाने की धमकी#
#हरदोई:- 03 साल से नलकूप कनेक्शन को भटक रहे किसान ने जेई की शिकायत चीफ से की, 50 हजार घूस न मिलने पर जेई ने दी थी मुकदमे में फंसाने की धमकी#
#हरदोई : नलकूप के विद्युत कनेक्शन के लिए 03 साल से भटक रहे किसान को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने वाले विद्युत विभाग के जेई की शिकायत मुख्य क्षेत्रीय अभियान लखनऊ क्षेत्र से की है। ऊर्जा विभाग के चीफ सोमवार को हरदोई दौरे पर थे, जहां किसान ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए जेई के भ्रष्टाचार की शिकायत की। किसान का आरोप है कि कनेक्शन के लिए जेई 50 हजार रुपये मांग रहा था, जिसकी शिकायत से खफा होकर जेई ने कनेक्शन के बजाय केस दर्ज कराने की धमकी देने लगा#
#दरअसल मामला विकास खंड हरियावां के गांव नेदुरा का है, यहां के निवासी संत कुमार पुत्र प्रभुदयाल ने 16 फरवरी 2019 को निजी नलकूप के लिए आवदेन किया था। विभागीय अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर लाइन मैप तैयार कर स्टीमेट बनाते हुए किसान से नलकूप कनेक्शन की धनराशि भी जमा करा ली। कड़ी मशक्कत के बाद 21 दिसम्बर 2021 को विद्युत विभाग के स्टोर से गेट पास जारी हुआ, और नलकूप का सामान किसान के खेत पर पहुंच गया। आरोप है कि इसी बीच तत्कालीन जेई के तबादले के कारण वर्तमान जेई विजय कुमार ने किसान से कनेक्शन के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। चूंकि किसान का सारा सामान पहुंच चुका था जिस कारण उसने रिश्वत देने से मना कर दिया। इससे खफा जेई ने रिश्वत के लिए अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए पुराने लाइन मैप को रिजेक्ट कर दिया, और नए लाइन मैप में अधिक दूरी दर्शाते हुए पुनः नए स्टीमेट बनाते हुए नलकूप कनेक्शन में अड़ंगा लगा दिया। जब शिकायत हुई तो जेई ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली#
#करीब 03 माह से किसान का सामान ट्राली पर लदा हुआ है, पर उसका नलकूप नही लग सका। रिश्वतखोर जेई पर भी शिकायतों का कोई असर नही हुआ। ऊर्जा विभाग के चीफ से मिलकर किसान अपनी फरियाद लगाई और जेई की करतूत से अवगत कराया। इस पर उन्होंने किसान को सीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments