Breaking News

#हरदोई:- मानव जीवन सांसारिक भोग के लिए नहीं बल्कि भगवद् भक्ति के लिए मिला : अनूप महाराज#


#हरदोई:- मानव जीवन सांसारिक भोग के लिए नहीं बल्कि भगवद् भक्ति के लिए मिला : अनूप महाराज#


#हरदोई:- मानव जीवन सांसारिक भोग के लिए नहीं बल्कि भगवद् भक्ति के लिए मिला : अनूप महाराज#


#हरदोई:- मानव जीवन सांसारिक भोग के लिए नहीं बल्कि भगवद् भक्ति के लिए मिला : अनूप महाराज#


#हरदोई:- मानव जीवन सांसारिक भोग के लिए नहीं बल्कि भगवद् भक्ति के लिए मिला : अनूप महाराज#

#हरदोई : के ग्राम लोनार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने कथा को सुनाते हुए कहा कि हमें यह मनुष्य जीवन विषय भोग भोगने के लिए नहीं मिला है लेकिन आज का मानव भगवद् भक्ति को छोड़कर विषय वस्तु को भोगने में लगा है उसका सारा ध्यान सांसारिक विषयों को भोगने में लगा है मानव जीवन का लक्ष्य प्रभु प्राप्ति शाश्वत है महाराज जी ने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य प्रभु को पाकर ही जीवन छोड़ना हैं और अगर हम यह दृढ़ निश्चय कर लेंगे कि हमें प्रभु को पाना ही हैं तो हमारे लिए इससे बेहतर और कोई सुख नहीं है#
#इसी के साथ अनूप महाराज ने कहा कि भागवत पुराण सनातनियों के अट्ठारह पुराणों में से एक है इसे श्रीमद्भागवत या केवल भागवतम्  भी कहते हैं भागवत जी का मुख्य विषय भक्ति योग है इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत में समावेशित है इसी के साथ#
#ठाकुर महाराज ने भागवत कथा सुनने के नियम, शौनक सूत संवाद, सूत जी द्वारा छह प्रश्नों में संपूर्ण कथा का सार बताना, परीक्षित को गद्दी देकर पांडवों का वद्रिकाश्रम जाना, परीक्षित श्राप, शुकदेव का राजा परीक्षित को कथा सुनाने तक का प्रसंग सुनाया अनूप महाराज ने कहा कि भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग इन सभी के संयोग का नाम ही भागवत है। राजा परीक्षित ने शुकदेव से प्रश्न किया कि मरने वाले जीव के कल्याण का साधन क्या है? तब सुकदेव ने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया। कहा कि हर प्राणी के लिए श्रीमद्भागवत कथा सर्वश्रेष्ठ है?। श्रृंगी ऋषि से श्रापित होने के बाद राजा परीक्षित को भागवत कथा के सुनने से ही मुक्ति मिली थी । आयोजक मोनू सिंह राठौड़, बलराम सिंह राठौड़, श्रीकृष्ण सिंह राठौड़ श्याम सिंह, भूरे सिंह आलोक अवस्थी सूरज त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments