Breaking News

#हरदोई:- भारी एवं हल्के वाहनों की लॉक बुक 12 मार्च तक अनिर्वाय रूप से जमा करें:- प्रभारी यातायात - लॉक बुक जमा न करने पर किराये के भुगतान की जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगीः-गुप्ता#


#हरदोई:- भारी एवं हल्के वाहनों की लॉक बुक 12 मार्च तक अनिर्वाय रूप से जमा करें:- प्रभारी यातायात - लॉक बुक जमा न करने पर किराये के भुगतान की जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगीः-गुप्ता#


#हरदोई:- भारी एवं हल्के वाहनों की लॉक बुक 12 मार्च तक अनिर्वाय रूप से जमा करें:- प्रभारी यातायात - लॉक बुक जमा न करने पर किराये के भुगतान की जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगीः-गुप्ता#

#हरदोई : नगर मजिस्टेªट/प्रभारी अधिकारी यातायात डा0 सदानन्द गुप्ता ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगे बस, मिनी बस, ट्रक, मिनी ट्रक, बोलेरो, सूमो, जीप, कार, वैन एवं मैजिक आदि (टैक्सी प्राइवेट) वाहन स्वामियों के मालिकों से कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार अधिग्रहीत किये गये वाहनों का भुगतान लॉक बुक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने उपरान्त किया जाता हैं#
#श्री गुप्ता ने कहा है कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक लॉक बुक जमा नहीं की है तो भारी वाहनों की लॉक बुक सहाकय संभागीय कार्यालय एवं हल्ले वाहनों की लॉक बुक राजकीय पुस्तकालक मंे स्थापित परिवहन शिविर/नगर मजिस्टेªट कार्यालय में 12 मार्च 2022 तक अनिर्वाय रूप से जमा करना सुनिश्चित करें ताकि वाहनों का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष मार्च 2022 तक किया जा सकें। उन्होने कहा है कि लॉक बुक के साथ बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की पठनीय छाया प्रति आई0एफ0एस0सी0 कोड तथा वाहन की आर0सी0 आधार कार्ड के साथ जमा करायें और उक्त तिथि तक लॉक बुक जमा न करने की दशा में वाहन किराये के भुगतान की जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी#


#बैंकों की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी#
02. मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा  राना ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के उपरान्त विकास कार्याे को गति देने तथा मार्च के मात्र 20 दिन के अवशेष रहने के दृष्टिगत बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसके अन्तर्गत पी0एम0 स्वःनिधि, पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 मुख्यमंत्री ग्रा0रो0यो0, प्रधान0रोज0सृजन कार्यक्रम, माटीकला रो0योजना, स्वयं सहायता समूह, पं0दीन दयाल उपाध्याय स्व0 योजना, छात्र वृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि हस्तानान्तरण संबंधी समीक्षा, के0सी0सी0(पशुपालन घटक) के अन्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों की बैंकवार एवं विभागवार समीक्षा की गयी तधा अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने  समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला समन्वयक बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि वह प्रधानमन्त्री स्व निधि योजना के लाभार्थियो के ऋण स्वीकृत किए जाने की समीक्षा लाभार्थीवार करकेेे मेगा कैम्प आयोजित कर शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये#
#बैठक मे समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एवं जिला समन्वयक, बैंकर्स के साथ परियोजना अधिकारी, डूडा संगीता सिंह, उपायुक्त, एन0आर0एल0एम0 विपिन चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जे0एन0पाण्डेय, अग्रणी जिला पं्रबन्धक, बैंक आफ इण्डिया हरदोई जे0पी0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सहायक प्रबन्धक, उद्योग केन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे#

#सफाई पद के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन करें:- जनपद न्यायाधीश
03. अध्यक्ष चयन समिति/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे जनपद न्यायालय में चार सफाई कर्मियों की नियुक्ति संविदा पर नियुक्ति अंश कालिक के रूप में छः हजार रूपये की दर पर जायेगी#
#उन्होने कहा है कि सफाई पद के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 31 मार्च 2022 तक न्यायालय के नजारत अनुभाग के केन्द्रीय नाजिर के पास जमा करें, प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 17 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 दस कक्षीय न्याय भवन मीटिंग हाल में लिया जायेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments