#हरदोई:- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट तीन रेफर#
#हरदोई:- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट तीन रेफर#
#हरदोई : कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडों में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर हुए#
#मामला कलौली गांव का हैं। जिसमें प्रधानी चुनाव को लेकर आपस में रंजिश चल रही थी जिसके चलते इससे पूर्व भी लाठी डंडे चले थे।जिसमें कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण शनिवार की सुबह फिर एक बार दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।सुखपाल पुत्र चंद्रपाल पासी ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित अपने घर से देविन चौराहा कलोली में साइकिल की दुकान पर बैठा था। पुरानी रंजिश के चलते रोहित पुत्र घनश्याम व राम जी पुत्र किशनपाल, सिंह बबलू सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह पुत्र राम शंकर सिंह, राहुल सिंह पुत्र राम शंकर सिंह, लाठी-डंडों सहित मेरे दुकान पर आए और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते मारने पीटने लगे पीड़ितअपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा शोर सुनकर चंद्रपाल पुत्र हीरालाल, रामसेवक पुत्र हीरालाल बीच-बचाव करने लगे तो उन लोगों ने सबको मारा पीटा व नाजायज असलहे से फायर की गंभीर रूप से घायल सुखपाल, चंद्रपाल, रामसेवक, को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया#
#प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया पहले से चल रही पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है#
No comments