#रीवा:- आयोजित नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी के 141 प्रकरण हुए निराकृत#
#रीवा:- आयोजित नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी के 141 प्रकरण हुए निराकृत#
#रीवा:- आयोजित नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी के 141 प्रकरण हुए निराकृत#
#रीवा : न्यायालय त्योथर जिला रीवा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत विद्युत चोरी के 141 प्रकरणों का निराकरण किया गया ! जिसमें छूट सहित 1850000 की राशि की रिकवरी राशि जमा की गई ! नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय एडीजे श्री योगराज उपाध्याय जी एवं माननीय न्यायाधीश गण, एवं अधिवक्तागण एवं एसडीएम त्योथर पीके पांडे जी, एवं कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग के सुशील कुमार यादव जी एवं सीएमओ त्योंथर एवं तहसीलदार शर्मा जी एवं मीडिया प्रभारी तांत्रिक पत्रकार एवं समाजसेवी अलगेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिसमें बिजली विभाग के परीक्षण सहायक रविकांत तिवारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments