Breaking News

#दिल्ली:- एमसी सक्सेना के फर्जीवाड़े के प्रलोभन में फसे विदेशी 40 छात्र#


#दिल्ली:- एमसी सक्सेना के फर्जीवाड़े के प्रलोभन में फसे विदेशी 40 छात्र#

#मजदूरों को बंधक बनाकर जबरन इलाज करने वाले एमपी सक्सेना मेडिकल कॉलेज से संबंधित आरआर मेमोरियल हॉस्पिटल में ताला जलने के बाद#

#विदेश से आए 40 एमबीबीएस छात्रों की इंटर्नशिप की शुरुआती कहानी फस गई है#

#भले ही अस्पताल के प्रबंधन ने सभी एमबीबीएस छात्रों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपकी इंटर्नशिप शुरू की जाएगी और इसी आश्वासन के साथ लखनऊ के विकास नगर होटल में उन्हें इस आस के लिए टिकाए रखे हैं#

#आपको बताते चलें कि डॉ एम सी सक्सेना कॉलेज प्रबंधन ने एमबीबीएस की मान्यता के लिए फरवरी में दिनदहाड़े मजदूरों को मरीज बनाकर भर्ती कर रखा था। मौका पाकर तीन मजदूर भाग गए थे । जिनकी मुलाकात सबसे पहले उदय भारत टाइम्स के पत्रकारों से हुई मजदूरों ने अपनी बात बताई , डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने जानकारी पाते ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मजदूरों को छुड़ाया और कड़ी कार्रवाई की#

#अभी भी इन सभी छात्रों के साथ जल्द नवीनीकरण को लेकर अस्पताल प्रशासन छलावा कर रहा है जबकि अभी तक सीएमओ ऑफिस की सरकारी वेबसाइट पर नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं हुआ है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन इन छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है#

#आरआर मेमोरियल अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए एक छात्र से 1250 डॉलर एडवांस लिए गए हैं छात्रों ने बताया है कि वह चीन से एमबीबीएस कर रहे थे। उसी दौरान कोविड-19 के कारण बॉर्डर सील कर दिए गए, तो दोबारा वह चीज नहीं जा सके ऐसे में एक निजी एजेंसी ने उन्हें इंटर्नशिप करने के लिए लखनऊ के डॉक्टर एमसी सक्सेना आरआर मेमोरियल अस्पताल भेज दिया तो वह बांग्लादेश से लखनऊ आ गए ऐसे में इन छात्रों के भविष्य अधर में लटका हुआ है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments