Breaking News

#हरदोई:- सांडी थाने क्षेत्र के चचरापुर पुलिया के पास पड़ा मिला बुर्जग महिला का शव#


#हरदोई:- सांडी थाने क्षेत्र के चचरापुर पुलिया के पास पड़ा मिला बुर्जग महिला का शव#

#हरदोई : स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुर्जग की पहचान करने में जुट गई,कोतवाली शहर में इस महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट तीन दिन पहले दर्ज  कराई गई थी,कोतवाली शहर पुलिस ने लापता महिला के परिजनों को सूचना दी की सांडी थाना इलाके के चचरापुर में एक महिला का शव मिला हैं जिसकी पहचान लापता महिला से मिलती जुलती हैं,तब मृतक महिला के पोते मुकेश ने सांडी थाने पहुँच कर महिला के शव की पहचान राम कटोरी के रूप में की, मृतक महिला के पोते ने बताया की उसकी दादी का मानसिक रूप से बीमार थी तीन पहले घर से बिना बताये निकल गई थी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments