Breaking News

#अमरोहा:- के तालाब पाटने वाले भू माफियाओं पर चलेगा प्रशासन का चाबुक#


#अमरोहा:- के तालाब पाटने वाले भू माफियाओं पर चलेगा प्रशासन का चाबुक#

#पनवाड़ी तालाब पाटने वाले भूमाफियाओ के खिलाफ डीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश#

#तालाब का स्वरुप बचाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : बी के त्रिपाठी#

#अमरोहा : शहर के बीचोंबीच स्थित प्राचीन तालाब पनवाड़ी अपना स्वरूप लगातार खोता जा रहा है। शहर के बीचोबीच जमीनों की कीमतें बढ़ने के कारण अब भू माफियाओं ने पनवाड़ी तालाब के अस्तित्व को खत्म करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि रात में और चोरी-छिपे पनवाड़ी तालाब पर भू माफियाओं द्वारा भराव समय समय पर किया जाता रहता है। लेकिन अब प्राचीन तालाब पनवाड़ी के स्वरूप को बचानेश की जिम्मेदारी जिला अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने उठाई है। उन्होंने शहर के जिम्मेदारों और पत्रकारों द्वारा शिकायत किए जाने को गंभीरता से लिया है। डीएम अमरोहा ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम तहसील को इस एक मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने साफ कहा कि तालाब के स्वरूप को जिंदा रखा जाएगा शहर में बिजनौर मार्ग पर पनवाड़ी तालाब पर भराव किए जाने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की खामोशी के बाद डीएम ने सख्ती बरती है। मामले में जांच बैठाते हुए भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बेशकीमती तालाब की जमीन पर फिलहाल भराव किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पूरी जानकारी के बाद भी खामोशी साधे हैं। बताया जा रहा है कि तालाब की ज्यादातर जमीन पर कब्जा किया जा चुका है। मौके पर जेसीबी गरज रही है। स्थानीय लोगों ने इस बावत शिकायत जिला प्रशासन से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम बीके त्रिपाठी ने जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मामले में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद अब तालाब की जमीन पर भराव करने की कवायद में जुटे आरोपियों के होश उड़े हैं#

खोज जारी है.24×75 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments