Breaking News

#हरदोई:- पोते के साथ जा रही दादी की बाइक से गिर कर मौत#


#हरदोई:- पोते के साथ जा रही दादी की बाइक से गिर कर मौत#

#हरदोई : बेटी की ससुराल से वापस लौट रही थी घर
रास्ते में चलती बाइक से गिर कर हुई थी ज़ख़्मी
हरदोई। बेटी की ससुराल से पोते के साथ वापस लौट रही उसकी दादी चलती बाइक से गिर कर ज़ख्मी हो गई।उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा था।इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है#
#हरदोई : बताते है कि बिलग्राम कोतवाली के अलियापुर निवासी मोहम्मद हसन की 50 वर्षीय बुज़ुर्ग पत्नी ज़ोहरा उर्फ नज़ीर अपनी बेटी की ससुराल उसके गांव हथौड़ा गई हुई थी। शुक्रवार को उसका पोता हसन बाइक ले कर उसे लेने गया हुआ था। शाम को हसन अपनी दादी को बाइक से वापस घर ला रहा था। इसी बीच रास्ते में बेहटा बुज़ुर्ग के पास ईंट भट्टे के सामने ज़ोहरा उर्फ नज़ीर चलती हुई बाइक से गिर पड़ी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। हसन के शोर मचाने पर आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े। ज़ख्मी हुई ज़ोहरा उर्फ नज़ीर को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में बताया गया है कि ज़ोहरा उर्फ नज़ीर पांच बच्चों की मां थी। उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments