#हरदोई:- सरहद से समाज तक संस्था के सदस्य ने किया रक्तदान #खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
#हरदोई:- सरहद से समाज तक संस्था के सदस्य ने किया रक्तदान#
खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
#हरदोई:- सरहद से समाज तक संस्था के सदस्य रघुराज सिंह जोकि इस समय वर्तमान में सेना में पैरारेजिमेंट में पोस्टेड है ,जो इस समय छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे.
तभी गंभीर रूप से बीमार एक व्यक्ति ने सरहद से समाज तक संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क किया उसको 3 यूनिट ब्लड की इमरजेंसी आवश्यकता है उसके मात्र 3.5 यूनिट ब्लड है ,सरहद से समाज तक संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और संस्था के सदस्य रघुराज सिंह फ़ौजी ने ब्लड देकर मानवता की मिशाल पेस की... भारत माता के वीर सपूत सरहद पर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं तथा घर आने पर समाज की रक्षा भी करते हैं.
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी राहुल सिंह फौजी, अंकित सिंह परमार, डॉक्टर आर के सिंह ,राजवीर सिंह ,पवन कुमार सिंह, भोला सिंह परमार, अमन सिंह परमार आदि मौजूद रहे...
हरदोई: से: संवाददाता=अतेंद्र सिंह चौहान के साथ
जिला=क्राइम रिपोर्टर उपनेश प्रताप सिंह
न्यूज, विज्ञापन, एवं चैनल से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
मोबाइल नंबर०9721175846,9793235244.
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments