#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रही अवैध कोयला भट्टियां #आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्टियों पर#
#हरदोई:- डीएफओ साहब क्या कोयले की भट्टियों से निकलने वाला धुंआ पर्यावरण को प्रदूषित नहीं कर रहा है। बस्तियों से सटकर चलाई जा रही इन कोयला भट्ठियों से क्या आम जनमानस की जिंदगी को कोई खतरा नहीं है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के टड़ियावां खास,चकतहा,देभिया, फत्तेपुर,गगई,जयराजपुर, बर्रा सराय, कोटरा, आदि गांव में बिना लाइसेंस के करीब तीन दर्जन अवैध रूप से कोयला भट्टी संचालित है जिसमें देबिया फत्तेपुर व बर्रा सराय अवैध भट्टी संचालक के मुख्य केंद्र हैं सूत्रों के अनुसार यहां अवैध भट्टी संचालकों से वन विभाग के जिम्मेदार एवं स्थानीय हल्का पुलिस प्रतिमाह सुविधा शुल्क ले रही है इसलिए इन भट्टी संचालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। वन विभाग के अधिकारी कभी कभार वाहवाही लूटने के लिए कुछ भट्टियों पर कार्यवाही कर अपने उच्च अधिकारियों से वाहवाही लूट लेते हैं#
#हरदोई : उत्त गांवो के ग्रामीणों को रात-दिन इन भट्टियों से निकलने वाले प्रदूषित धुंए को निगल कर भयानक बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं। कुछ भट्ठी संचालकों की मानें तो इन्हें वन विभाग से भट्ठी चलाने का लाइसेंस प्राप्त है। विभाग ने इनसे लाइसेंस शुल्क जमा कराया है और हर माह सुविधा शुल्क भी जमा करा रहा है#
#हरदोई : यदि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व विभागीय नियम-कानून की मानें तो आबादी से दो किमी और आम की बाग के पास किसी भी कोयला भट्ठी को लाइसेंस न देने का प्राविधान है। इतना ही नहीं इन नियमों व शर्तो पर खरा उतरने के बाद इन भट्ठियों में आम, महुआ, नीम, शीशम, सागौन, पीपल, बरगद जैसे प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों को जलाने पर भी पाबंदी है। शर्त के अनुसार उक्त नियमों का उल्लंघन कर चलने वाली कोयला भट्टियों का लाइसेंस निरस्त कर संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की भी व्यवस्था है। लेकिन यहां मानक को ताक पर रखकर शर्तो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कार्रवाई करने की बजाय इन संचालकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में चल रही कोयला भट्टियों का लाइसेंस है या नहीं, लेकिन यहां की लगभग तीन दर्जन कोयला भट्टियों में से एक भी भट्ठी विभागीय शर्तो पर खरी नहीं है। ग्रामीण इसके धुंए से होने वाली टीबी व कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से भयभीत हैं#
डीपी सिंह चौहान * संपादक * खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
मोबाइल नंबर 07398518888
No comments