#हरदोई:- आवासीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम जिम्नास्टिक एव ं15 वर्ष से कम कुश्ती व हॉकी, फुटबाल, बालीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस इत्यादि खेलों के चयन/ट्रायल आयोजित किये जायेगेः-राजेश कुमार गौड़#
#हरदोई:- आवासीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम जिम्नास्टिक एव ं15 वर्ष से कम कुश्ती व हॉकी, फुटबाल, बालीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस इत्यादि खेलों के चयन/ट्रायल आयोजित किये जायेगेः-राजेश कुमार गौड़#
#हरदोई : 08. जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार गौड़ ने बताया है कि खेल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-20 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों में स्थापित आवासीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम जिम्नास्टिक एव ं15 वर्ष से कम कुश्ती व हॉकी, फुटबाल, बालीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस इत्यादि खेलों के चयन/ ट्रायल आयोजित किये जाने हैं, इन छात्रावासों में खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, किट तथा खेल का सामान उपलब्ध कराया जाता है। उनका चयन/ट्रायल 16 अप्रैल 2022 को प्रातः 900 बजे स्पोर्टस स्टेडियम हरदोई में आयोजित कराया जायेगा। चयन/ट्रायल्स हेतु फार्म रू0 10/-जमाकर कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना संभव न हो सके तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता-पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। जिम्नास्टिक(बालक/बालिका), कुश्ती(बालक), हॉकी (बालक/बालिका) फुटबाल (बालक), वालीबाल (बालक/बालिका), बैडमिन्टन (बालक/बालिका), टेयुल टेनिस (बालक/बालिका) चयन/ ट्रायल 16 अप्रैल, 2022 की प्रातः 900 बजे होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निदेर्शित करें कि वे सभी अपने-अपने विद्यालय से प्रति खेल कम से कम 6 खिलाड़ियों को उक्त चयन/ट्रायल में प्रतिभाग कराये#
------------------------------
#हरदोई : हरियावां सीएचसी पर 11 महिलाओं व एक पुरुष को मिली नसबंदी सेवा#
09. हरियावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार को विशेष आयोजन कर नसबंदी की सेवा प्रदान की गई। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजीव रंजन ने बताया कि इस मौके पर 11 महिलाओं और एक पुरुष ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की। लखनऊ से आए विशेषज्ञ डा0 एच0 के फुलोरिया के नेतृत्व में आउटरीच क्लीनिकल टीम (कॉट) द्वारा यह सेवा प्रदान की गई चिकित्सा अधीक्षक ने बताया-महिला और पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थायी साधन है। पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की अपेक्षा ज्यादा सरल है। यह बिना चीरा टांका वाली एक आसान प्रक्रिया है और पुरुष नसबंदी वह सभी पुरुष करवा सकते हैं जो 60 वर्ष से काम आयु के हैं और जिनका कम से कम एक साल का बच्चा हो और जिनका परिवार पूरा हो गया हो महिला नसबंदी कराने पर महिला को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 300 रुपये की धनराशि दी जाती है पुरुष नसबंदी कराने पर पुरुष को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रुपये की धनराशि दी जाती है परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी 104 पर कॉल कर ली जा सकती है#
------------------------------
#हरदोई : महा अभियान में 458 सत्रों का आयोजन कर कोविड टीकाकरण किया गयाः-डा0 प्रशान्त रंजन#
10. कोविड टीकाकरण से छूटे विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करवाने के लिए बुधवार को कोविड टीकाकरण महा अभियान का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रशांत रंजन ने दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में इस महा अभियान में 458 सत्रों का आयोजन कर कोविड टीकाकरण किया गया। इस अभियान में दूसरी डोज़ से छूटे लाभार्थियों को कोविड कमाण्ड कंट्रोल रूम से लोगों को फोन कर टीका लगवाने के लिए सत्र पर बुलाया गया। यह सत्र जिला महिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा विभिन्न स्कूलों पर लगाए गए थे आज कोविड टीकाकरण महा अभियान में कुल 15,564 लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ जिसमें 12-14 साल की आयु के 10,091 बच्चों को, 15-17 साल के 323 किशोरों को पहला टीका और 1067 को दूसरा टीका, 18 से 44 साल के 118 लोगों को पहला और 3835 को दूसरा टीका लगा इसके अलावा 42 लोगों को एहतियात डोज लगाई गई।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज़ लक्ष्य से 102 फीसद ज्यादा लोगों का हुआ है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया-जनपद में 73,169 कोवैक्सीन और 261972 कोविशील्ड की खुराक ड्यू थी। वर्ष 12-14 साल की आयु के लगभग 1,73, 372 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य था जिसमें 79,092 बच्चों को का कोविड टीकाकरण हुआ है। 18-59 साल के लोगों सभी लोगों ने कोविड का पहला टीका लगवा लिया है जबकि दूसरी खुराक अभी केवल 25,32,217 लोगों ने लगवाई है अर्थात 88 फीसद लोगों ने कोविड का दूसरी टीका लगवाया है। 15-17 साल के 2,87,055 किशोरों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 2,70,809 किशोरों ने कोविड के टीके की पहली डोज और 2,30,930 ने दूसरी डोज ली है। जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 3,63,618 लोगों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 3,52,607 लोगों को पहली डोज और 3,32,503 लोगों को दूसरी डोज लगी है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments