#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की#
#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की#
#लखनऊ:- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी#
#लखनऊ:- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की#
#लखनऊ:- आंबेडकर जयंती पर मायावती का ट्वीट , संविधान शिल्पी बाबा साहेब को नमन-माया, 'डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नमन', उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें नमन-माया, 'उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश ऋणी', 'बाबा साहेब के स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेंट', 'बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है', 'उपेक्षित वर्ग के की हालत अभी तक मजबूर-लाचार#
#लखनऊ:- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित#
#लखनऊ:- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की#
#प्रयागराज:- प्रशासन का जेसीबी पहुंचा गंगा के कछार में,गंगा के प्रवाह रोककर बनाई गई सड़क को हटवाया,ADM प्रशासन के नेतृत्व में टीम सड़क को हटवाया,भारत समाचार पर खबर चलने के बाद कार्रवाई,झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया का मामला#
#देवरिया:- भारत समचार की खबर का बड़ा असर,कपड़ा व्यवसायी का बेटा बर्नवाल गिरफ्तार,युवती को प्यार का झांसा देकर की थी वारदात,पीड़ित युवती ने सदर कोतवाली में कराया था केस,पुलिस आरोपियों को नहीं कर रही थी गिरफ्तार,खबर चलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,सदर कोतवाली के मालवीय रोड का मामला#
#गोंडा:- नगर विकास मंत्री का आज गोंडा दौरा,अरविंद कुमार शर्मा का आज गोंडा दौरा,गांधी पार्क टाउन हॉल में कार्यक्रम होगा,अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,नगर पालिका का कर सकते हैं निरीक्षण,मंत्री एके शर्मा 11.30 बजे पहुचेंगे गोंडा#
#मुरादाबाद:- AIMIM के पूर्व ज़िला अध्यक्ष रुबैद अंसारी का कारनामा, रुबैद अंसारी ने दी थी हिन्दू धर्म में जाने की धमकी, बहनों को संपत्ति में हिस्सा देने से बचने के लिए धमकी - रुबैद- अंसारी,उसकी पत्नी समीना अंसारी ने दी थी धमकी, सोशल मीडिया पर दोनों की धमकी का वीडियो वायरल, पिता से चल रहा है संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद, दोनों के मामले पूर्व से ही न्यायालय में चल रहे हैं, कटघर इलाके के लाजपत नगर निवासी है रुबैद अंसारी#
#गोरखपुर:- चोरी खोलने में बेलघाट पुलिस दिख रही फेल, 10 दिन बाद भी चोरी की घटना नहीं खुली, थाने से महज 900 मीटर की दूरी पर हुई थी चोरी, हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने बनाया था निशाना, बेलघाट के राधे राधे हार्डवेयर दुकान का था मामला#
#मेरठ:- पीवीवीएनएल में ट्रांसफार्मर के घटिया तार का घोटाला, गाजियाबाद की फर्म ने सवा करोड़ का तार सप्लाई किया, कई जिलों में 1727 ट्रांसफार्मर्स को फूंकने की थी साजिश, इक्वेटर अनुभाग ने घटिया तार की रिपोर्ट ओके दी थी, 8 कार्यशालाओं में खपाया जाना था 38000 किग्रा तार, गाजियाबाद की नवज्योति मेटल फर्म को है तार का ठेका, मामला खुलने के बाद एमडी PVVNL ने शुरू की जांच#
#मैनपुरी:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचेंगे मैनपुरी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह पहुंचेंगे मैनपुरी , पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता#
#इटावा:- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आज इटावा में, आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, इटावा क्लब में हो रहे कार्यक्रम में करेंगे शिरकत#
#मेरठ:- मेरठ के 3 ट्रैप शूटर खेलेगें जर्मनी में वर्ल्ड कप, मेरठ के आर्यवंश, शार्दुल पहले, दूसरे नंबर पर, शपथ भारद्वाज रैंकिग में चौथे स्थान पर पहुंचे, सभी खिलाड़ी वर्ल्डकप खेलने जर्मनी जाएंगे#
#मुजफ्फरनगरॉ:- मुजफ्फरनगर बाइक में आग से हड़कंप, सड़क पर धू-धूकर जल उठी बाइक, सेना के खड़े वाहन में टकराई थी बाइक, हादसे में बाइक सवार 2 युवक घायल, नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से बचा, पुरकाजी के नेशनल हाईवे 58 की घटना#
#बरेली:- ट्रक में डीजल डलवाने के दौरान हादसा , अचानक से ट्रक में लगी भीषण आग , भीषण आग से ट्रक जलकर हुआ राख , ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, फरीदपुर के टोल प्लाजा के पास का मामला#
#उन्नाव:- तारकोल मामले में एसपी की कार्रवाई, SHO हसनगंज, दारोगा,2 सिपाही लाइन हाजिर, तारकोल मामले में अब तक 7 पर कार्रवाई, 15 दिनों में 2 बार पकड़ा गया अवैध कारोबार, पहले चौकी इंचार्ज किए गए थे सस्पेंड#
#कन्नौज:- शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, भीषण आग से लोगों में अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, तिर्वा कस्बे के जवाहरनगर की घटना#
#बरेली:- करदाताओं ने निगम को दिए फर्जी चेक, निगम को दिए 50 लाख के फर्जी चेक, हाउस टैक्स के भुगतान में दिए थे चेक, चेक बैंक में चेक लगाते ही हुए बाउंस , सभी आरोपियों पर दर्ज होगी एफआईआर, निगम के 4 जोन से मांगी गई चेक बाउंसिंग की रिपोर्ट#
#बाराबंकी:- डिप्टी जेलर के पति का अश्लील वीडियो वायरल, सिद्धार्थनगर में तैनात डिप्टी जेलर के पति का वायरल, महिला के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप , कैदियों की पत्नियों का भी शोषण का आरोप, बाराबंकी के जेल वार्ड का सभासद है आरोपी, जेल अधीक्षक ने जांच के लिए पुलिस को भेजी तहरीर#
#बलिया:- दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,कोर्ट ने 51 हजार का का अर्थ दंड भी लगाया,नरही थाने का था मामला#
#दिल्ली:- यूपी में हार की समीक्षा करेंगे भंवर जितेंद्र सिंह,15 अप्रैल को समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे,लखनऊ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार करेंगे,पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे,17 अप्रैल को वाराणसी भी जाएंगे जितेंद्र सिंह,20 अप्रैल को दिल्ली में भी बैठक करेंगे,रिपोर्ट तैयार कर सोनिया गांधी को सौंपेंगे रिपोर्ट,यूपी चुनाव के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे#
#दिल्ली:- पीएम संग्रहालय का आज प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे,आज 11 बजे पीएम संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन,पीएम के जीवन व उनके कार्यों को लेकर बना है संग्रहालय,देश में पहली बार अब तक के पीएम को लेकर संग्रहालय,नेहरू मेमोरियल के अंदर हुआ है संग्रहालय का निर्माण,पीएम मोदी के कार्याकाल के कार्यों,जीवन का है परिचय#
#दिल्ली:- जनता पर महंगाई की एक और मार,CNG गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई,इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दाम बढ़ाए,CNG की कीमत 2.5 रुपए/किग्रा बढ़ाया,दिल्ली में CNG का दाम 71.61 रुपए/किग्रा,नोएडा,गाज़ियाबाद में CNG की 74.17 रुपए/किग्रा,गुरुग्राम में CNG 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र
No comments