#हरदोई:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी ) कोथावां की बड़ी लापरवाही आई सामने#
#हरदोई:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी ) कोथावां की बड़ी लापरवाही आई सामने#
#हरदोई : बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को नहीं लगी कोविड शील्ड की दूसरी खुराक, मोबाइल पर कन्फर्मेशन का आ गया मैसेज, छात्रा का कोविड-19 का बन गया सर्टिफिकेट, कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला, जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही आई सामने#
#सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी ) कोथावां की बड़ी लापरवाही आई सामने#
#हरदोई : में बेनीगंज निवासी आराधना मिश्रा पुत्री संतोष मिश्रा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है छात्रा ने कोविड शील्ड की पहली खुराक बीते 26 नवंबर 2021 को लगवाई थी तथा दूसरी खुराक 28 फरवरी 2022 को लगनी थी दूसरी खुराक लगवाने के लिए छात्रा के पिता छात्रा को लेकर कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां गए लेकिन वहां बताया गया कि कोविड शील्ड उपलब्ध नहीं है जब उपलब्ध हो जाएगी तब लगा दिया जाएगा। लेकिन आज 2 अप्रैल को मोबाइल पर टीका लगने का मैसेज आ गया व सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया। इस विषय को लेकर छात्रा के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां अधीक्षक डॉ. विपुल वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने समझा होगा कि 28 फरवरी के बहुत दिन हो गए हैं तो पेंडिंग होगा तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने सर्टिफिकेट जनरेट कर दिया होगा। डॉ. विपुल वर्मा ने कहा कि बिटिया को भेज देना टीका लग जाएगा#
#छात्रा के पिता एक पत्रकार हैं तो मामले को संज्ञान में लिया ना जाने ऐसे कितने लोगों के सर्टिफिकेट जनरेट हो गए होंगे यह तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments