#हरदोई:- होली मिलन समारोह के अवसर पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विरोधियों पर साधा निशाना#
#हरदोई:- होली मिलन समारोह के अवसर पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विरोधियों पर साधा निशाना#
#हरदोई : बावन - जनपद हरदोई के विकास खण्ड बावन मुख्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल थे,होली मिलन आयोजन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पति धर्मेन्द्र सिंह, व मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित,ने किया, मंत्री नितिन अग्रवाल ने होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के मान और सम्मान की लड़ाई हमेशा जारी रखने की बात कही।किसी भी नेता का कार्यकर्ता ही रीढ़ ही हड्डी होता है। उनके सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकता ब्लॉक बावन से मेरा परिवारिक रिश्ता है, आपका बेटा आपके हर सुख दुख में आपके साथ है,मेरे घर के दरवाजे हमेशा आप सभी लोगो के लिए खुले हैं, उन्होनें भाजपा की नीतियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कहते हुए सरकार की योजनाएं गिनाईं, उन्होनें कहा हमारे क्षेत्र हरदोई की जनता ने बदला लेकर सपा के प्रत्याशी को भारी वोटों से हराकर जनता ने हमको भारी वोटों जीत दिलाई है, आबकारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओ को गिनाकर कहा बीजेपी सरकार ने महिलाओं बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब परिवार में गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन देने का काम किया। आयुष्यमान योजना के तहत 50 करोड़ परिवार को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था मुहैया कराई गई, शौचालय दिए गरीबो को आवास दिए। हमारी सरकार ने बगैर जात पात जनहित में कार्य किया, होली मिलन समारोह में खंड विकास अधिकारी बावन एस एन राम, प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ पंकज मिश्रा,सरदार नायव सिंह, रविदेव बाजपेई, नाज़िम प्रधान, शैलेन्द्र सिंह गुरूजी, प्रधान हेमा पांडेय, प्रधान शरद सिंह , पूर्व प्रधान अनूप यादव, भूपेंद्र अवस्थी, टिंकू त्रिवेदी, अनुपम बाजपेई सोनू, संदीप शुक्ला, जितेंद्र सिंह, नीशीत शुक्ला, आशीष सिंह सोलकी, आदेश शुक्ला,राधेश्याम अवस्थी, हेमंत सिंह, शोभित श्रीवास्तव, फुरकान खां, इरफान मंसूरी, महादेव कश्यप, पप्पू मिश्रा, प्रधान पति हमीद अहमद पप्पू, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण भारी संख्या कार्यकर्ता व पुलिस फोर्स मौजूद रही#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments