Breaking News

#हरदोई:- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पुराने जर जर तारों द्वारा हो रही विद्युत सप्लाई कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना#


#हरदोई:- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पुराने जर जर तारों द्वारा हो रही विद्युत सप्लाई कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना#

#हरदोई : सवायजपुर 33/11 पॉवर प्लांट की दशकों पुराने जर्जर तारों से खींची हुई विद्युत लाइन भगवान के सहारे चल रही#

#हरदोई : सप्लाई से आए दिन गेहूं की फसलों में आग लग रही है जिससे कई बार जनहानि भी हो जाती है विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे सवायजपुर क्षेत्र गांव की जनता बहुत ही परेशान है कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि लाइन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और गर्मी में तार टूटने की आशंका अधिक बढ़ जाती है कभी भी कोई भी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता जबकि विद्युत विभाग के कर्मचारी बिल्कुल लापरवाह व सुस्त है! देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई होगी या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments