Breaking News

#कानपुर:- शहर के बड़े व ब्लैक लिस्टेड सटोरी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस व क्राइमब्रांच की पहुँच से दूर#


#कानपुर:- शहर के बड़े व ब्लैक लिस्टेड सटोरी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस व क्राइमब्रांच की पहुँच से दूर#

#IPL शुरू होने से 2 दिन पहले ही निकल जाते है कुछ सटोरिया कानपुर सीमा व कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की पकड़ से बाहर#

#कानपुर से बाहर बैठ के आसानी से संचालित कर रहे है यह सटोरी सट्टे का कारोबार#

#IPL खत्म होने के बाद यह सटोरी शहर में करते है, वापसी,पकड़े जाने के डर से निकल जाते है शहर से बाहर#

#शहर के यह है बड़े ब्लैक लिस्टेड सटोरी,जूही लाल कॉलोनी स्थित अन्नू अग्रवाल,, किदवईनगर एन ब्लॉक स्थित सौरभ गुप्ता, किदवईनगर स्थित सुमित आनन्द उर्फ सोमू,, संजय अग्रवाल उर्फ काली साइड नंबर वन,, जूही नहरिया स्थित जीतू सोनकर,,बारह देवी स्थित एक होटल संचालक बड़कऊ#

#इनमें से कुछ सटोरिया कानपुर जिले से बाहर तो कुछ शहर में ही रहकर खिला रहे है IPL में सट्टा#

#सूत्रों की माने तो सर्बिलान्स के मदत से क्राइमब्रांच की टीम इनकी तलास में जुटी#

#पूरे IPL में ये सटोरी खिलाते है करोड़ो रूपये का सट्टा,अभीतक कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की पकड़ से है दूर#

No comments