#हरदोई : टड़ियावां - चचेरी मामी के घर गए बीफार्मा के छात्र का गन्ने के खेत मे मिला शव#
#हरदोई : टड़ियावां - चचेरी मामी के घर गए बीफार्मा के छात्र का गन्ने के खेत मे मिला शव#
#परिजनों ने प्रेम प्रसंग में जताई हत्या की आशंका#
#हरदोई : टड़ियावां - थाना क्षेत्र के गाँव उनौती में गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे बुधवार को गांव बर्रैया पुरवा निवासी चचेरी मामी नैंसी के यहां गये युवक का शव गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,वहीं परिजनों ने मामी पर प्रेम प्रसंग में हत्या करवाने की आशंका ब्यक्त की है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह,सीओ हरियावां,इंस्पेक्टर टड़ियावां ने मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया#
#जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव उनौती निवासी सुमित पाल उर्फ भोलू 25 पुत्र रामचन्द्र पाल का बुधवार की दोपहर गाँव के बाहर पश्चिम दिशा में गन्ने के खेत मे छत विछत अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतक के पिता रामचन्द्र के अनुसार मंगलवार की शाम सुमित अपनी चचेरी मामी के यहां जाने को बताकर घर से गया था। बुधवार की दोपहर गाँव के बाहर मुन्नू पाल के खेत में उनके पुत्र सुमित का शव छत विछत हालत में मिला,बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही थी। बुधवार की दोपहर खेत गये ग्रामीणों ने गाँव के पश्चिम मृतक के खेत के पड़ोस में मुन्नू पाल के गन्ने के खेत में सुमित का शव क्षत विक्षत अवस्था मे देखा तो ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। वही घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह,सीओ हरियावां परसुराम सिंह, प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राजदेव मिश्रा ने मैं पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक डी फार्मा फ़ाइनल ईयर की पढ़ाई जनपद फरुखाबाद से कर रहा था।पढ़ाई के साथ साथ कस्बा टड़ियावां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था।मृतक की एक छोटी बहन है अंशिका है जो गांव पर प्रौढ़ शिक्षा का कार्य करती है।,मृतक परिवार का अकेला चिराग था।घटना से मां कुसुम पाल सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही ग्रामीणों में सुमित की हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग सहित तरह तरह की चर्चाएं हैं। घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक सुमित की प्रेम प्रसंग में हत्या होना प्रतीत होता है,परिजनों द्वारा चचेरी मामी पर हत्या का आरोप लगाया गया है,कहा पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जॉच कर रही है।श्री द्विवेदी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जल्द ही घटना का खुलासा होने की बात कही है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments