Breaking News

#हरदोई : टड़ियावां- आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फसल बीमा पाठशाला का आयोजन#


#हरदोई : टड़ियावां- आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फसल बीमा पाठशाला का आयोजन#

#हरदोई : टड़ियावां- बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आयोजन किया गया।जिसमे कैबनेट कृषि मंत्री और राज्य कृषि मंत्री द्वारा सीधा लाइव टेलीकास्ट प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत ,ब्लाक सभागार और जिला मुखालय पर जिला प्रशासन ,सीएससी और नामित बीमा कंपनी के मध्यंम से किया गया। जिले के सभी पंचायत में सीएससी संचालको के माध्यम से से इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया#
#भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जिले के सभी गाव में सीएससी संचालको की सहयता से किसान बीमा पाठशाला का पंचायत भवन ,सरकारी स्कूल और सीएससी केन्द्रों पर संचालको के माध्यम से लैपटॉप लगा कर किसानो को जागरूक करने के लिये सभा का आयोजन किया गया जिसमे चल रहे लाइव टेलीकास्ट को किसानो ने सुना और जानकारी प्राप्त की यह आयोजन आगामी 1 मई तक चलता रहेगा जिसमे सीएससी और नामित बीमा कंपनी के सहयोग से गाव में जागरूकता कैंप का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने देश के कई प्रदेश के किसानो से वार्ता की और कहा की ये हम सब के लिये बड़े सौभाग्य की बात है की देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75 साल हम सभी अपनी आखो से देख रहे है हम सब जानते है कि देश 75 साल पहले गुलाम था हमारे देश में 14 करोड़ किसान है सभी किसानो को फसल बीमा का लाभ मिले यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बीमा एक माडल है सरकार की यह कोशिस है कि किसान को प्रीमियम कम पड़े और फसलो के नुकशान होने पर उसको ठीक मुवावजा मिले जिससे किसान को तकलीफ न हो इस लिये फसल बीमा योजना लागू की गयी है इस योजना के लिये किसान बड़ी संख्या में जुड़ रहे है देश भर में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के 8 जनपद गोरखपुर ,देवरिया ,वाराणसी मेरठ झांसी महोबा सहारनपुर व रामपुर के किसानो से सवाद किया ,उन्होंने बताया कि किसानो के लिये फसल बीमा बहुत ही जरुरी है बीमा से किसानो के खेतो में किसी भी प्रकार की दैविक आपदा या नुकशान होने पर किसान को भरपाई की जाएगी जिससे किसान को राहत मिलेगी देश के विकाश में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है क्यों की देश का 60 से 68 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित हो कर जीवन यापन करती है कृषि हमें देश की अर्थ वाव्यस्था की मजबूत बुनियाद है। 
कृषि विभाग ,सीएससी और नामित बीमा कंपनी के माध्यम से जनपद की सभी पंचायतो में किसानो को जागरूक करने के लिये किसान बीमा पाठशाला का आयोजन किया जायेगा जिस से जिले के अधिक से अधिक किसानो को जागरूक कर उनको फसल बीमा के लिये प्रेरित किया जा सके।जनपद के सभी संचालको के द्वारा केन्द्रों पंचायत भवन और सरकारी स्कूल में कैंप लगा कर इस आयोजन को दिखाया गया और लोगो की पीएम किसान में ई केवाईसी ,किसान मानधन योजना में पंजीकरण ,किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन आदि किया गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments