Breaking News

#हरदोई:- जनपद का चिन्हित 10,000 का इनामिया ड्रग माफिया गिरफ्तार, ऑपरेशन पाताल के तहत बघौली पुलिस को मिली सफलता#


#हरदोई:- जनपद का चिन्हित 10,000 का इनामिया ड्रग माफिया गिरफ्तार, ऑपरेशन पाताल के तहत बघौली पुलिस को मिली सफलता#


#हरदोई:- जनपद का चिन्हित 10,000 का इनामिया ड्रग माफिया गिरफ्तार, ऑपरेशन पाताल के तहत बघौली पुलिस को मिली सफलता#

#हरदोई : जनपद हरदोई में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन पाताल के तहत गुरुवार को बघौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
पुलिस अधीक्षक श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम थानाध्यक्ष बघौली मय पुलिस बल के बघौली चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ खजुरमई तिराहे के पास से नफीस नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया की उसका एक गैंग है जिसमें ओम नारायण कश्यप उर्फ गोलू, विकास जायसवाल उर्फ निप्पी व छोटू कश्यप उर्फ करिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली में दिनांक 25/12 2020 को पंजीकृत मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में वह फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु ₹10,000 का इनाम घोषित था।आरोपी नफीस के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया बताया गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बघौली सोमपाल गंगवार,उप निरीक्षक श्यामू कनौजिया,कांस्टेबल मोनू कुमार, शाकिर अली व हरेंद्र वर्मा शामिल रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments