#हरदोई:- निदेशक,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किया आई०पी०एम० प्रयोगशाला का निरीक्षण#
#हरदोई:- निदेशक,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किया आई०पी०एम० प्रयोगशाला का निरीक्षण#
#हरदोई:- निदेशक,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किया आई०पी०एम० प्रयोगशाला का निरीक्षण#
#हरदोई : उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने बताया है कि गुरुवार को निदेशक,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान लखनऊ/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना द्वारा जनपद हरदोई में आई०पी०एम० प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा एवं जैविक कीटनाशी ब्यूवेरिया वैसियाना के उत्पादन तथा स्टाक की समीक्षा की गई। इसके पश्चात् ग्राम खजुरहरा विकास खण्ड सुरसा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत मूँग मिनीकिट की बुवाई का स्थलीय सत्यापन किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर विनीत कुमार, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) जयराम सिंह, सलाहकार प्रेमचन्द्र कुशवाहा, प्रभारी रा०कृ०बी० भंडार सुरसा उमेश चन्द्र तथा कृषक उपस्थित रहे। उपकृषि निदेशक ने बताया कि मिनीकिट की बुवाई क्लस्टर में की गई है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments