#हरदोई:- सण्डीला - शासन के निर्देशों के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी#
#हरदोई:- सण्डीला - शासन के निर्देशों के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी#
#हरदोई - सण्डीला - तहसील सण्डीला के ग्राम समसपुर में 4.350 हे0 की पैमाइश करके अतिक्रमण हटवाया गया#
#हरदोई : सण्डीला - तहसील सण्डीला के विकास खण्ड कछौना के राजस्व ग्राम समसपुर परगना बालामऊ के गाटा संख्या 08 क्षेत्रफल 4.350 हे0 की पैमाइश करके अतिक्रमण हटवाया गया। ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह चरागाह गौशाला से लगा हुआ है तथा उनके लिए हरा चारा उगाने के काम आयेगा#
#उप जिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि राजस्व टीम की उपस्थिति मे पैमाइश करके चिन्हाकिंत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह चारागाह गौशाला से लगा हुआ है पशुओं के हरे चारे के काम मे आयेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनूप कुमार मटरू तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थिति रहे#
No comments