#हरदोई:- बिलग्राम - नशा उन्मूलन के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया#
#हरदोई:- बिलग्राम - नशा उन्मूलन के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया#
#हरदोई : बिलग्राम - गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में मा0 सचिव अलका पांडे जी के कुशल निर्देशन में तहसील बिलग्राम में नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें लीगल एड क्लीनिक प्रदीप कुमार व आशीष तिवारी के द्वारा शिविर में बताया गया। कि नवयुवकों किशोरों एवं बालकों में ड्रग तस्करी एवं दुस प्रयोग की असाधारण बढ़ोतरी गंभीर जटिल निहितार्थ सूचित करती है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करती है इसकी रोकथाम राज्य के साथ साथ समाज की सर्वाेत्तम प्राथमिकता है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा आगामी माह मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत रूप से शिविर में जानकारी दी गई । जिसमें पीएलबी गण के द्वारा तहसील परिसर में भ्रमण कर उपरोक्त विषय पर जागरूक किया गया। मुख्य रूप से पीएलबी, समर सिंह, रईश पाल ,शिशुपाल सिंह यादव, संध्या देवी,प्रमोद कुमार कुशवाहा आदि लोग शिविर में मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments