#हरदोई:- पिहानी - अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 500 महिलाओं को वस्त्र वितरित किए#
#हरदोई:- पिहानी - अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 500 महिलाओं को वस्त्र वितरित किए#
#हरदोई : पिहानी - विकास खण्ड के हजियापुर गांव में वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया, प्रमुख समाजसेवी रामबोध त्रिपाठी एवं सिदौरिया प्रधान अयूब खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी ने कहा कि हम सभी के सहयोग से पिहानी विकास खण्ड को आदर्श ब्लॉक बनाना है, भारी संख्या में क्षेत्रवासियों की सहभागिता हुई, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री रामबक्स, हरिओम, उदयवीर सिंह, श्यामा कांत,रामबाबू शुक्ला, कयूम सिदौरिया, शिव कुमार शुक्ला, जय शंकर मोनू मिश्रा, रूम सिंह यादव, बीडीसी रामबक्स, प्रधान देवमलपुर साजिद खान, प्रधान जाजुपरा फरीद,प्रधान गजुआखेड़ा नेम पाल,प्रधान बघेला विश्राम भार्गव, आदि सभ्रांत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंकज ने किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments