Breaking News

#हरदोई : पिहानी - उज्ज्वला दिवस पर महिलाओं को बताए गए एलपीजी गैस के उपयोग#


#हरदोई : पिहानी - उज्ज्वला दिवस पर महिलाओं को बताए गए एलपीजी गैस के उपयोग#

#हरदोई : पिहानी - उज्जवला दिवस पर मीरा गैस सर्विस पिहानी द्वारा ग्राम,कुइयां मे एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि एचपीसीएल इटावा बिक्री क्षेत्र एरिया सेल्स मैनेजर राहुल कुमार रहे। मीरा गैस एजेंसी पिहानी के प्रबंधक दुर्गेश पांडे ने गैस को जलाने को लेकर सिलेंडर में आग लगने से कैसे सुरक्षा करें इस बारे में महिलाओं को बताया और जागरूक किया कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की कार्यक्रम में महिलाओं को गैस सुरक्षा के उपाय बताए गए जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया पिहानी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम , गैस एजेंसी वितरक धीरेंद्र कुमार सिंह बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है बहुत ही अच्छी योजना है जिससे घर घर में गैस पहुंच रही है ,अखिलेश बाजपेई ,हसन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments