Breaking News

#हरदोई:- विद्यालय की खगोल प्रयोगशाला ने सम्पूर्ण जनपद के लिए एक मिशाल प्रस्तुत की:-जिलाधिकारी#


#हरदोई:- विद्यालय की खगोल प्रयोगशाला ने सम्पूर्ण जनपद के लिए एक मिशाल प्रस्तुत की:-जिलाधिकारी#


#हरदोई:- विद्यालय की खगोल प्रयोगशाला ने सम्पूर्ण जनपद के लिए एक मिशाल प्रस्तुत की:-जिलाधिकारी#

#हरदोई : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहा में आयोजित चौपाल से पहले जिलाधिकारी ने विद्यालय की जनपद की प्रथम खगोल विज्ञान प्रयोगशाला को देखा और विज्ञान के शिक्षकों से बातचीत की, प्रयोगशाला में उत्तल लेंस, अवतल लेंस, परावर्तन, अपवर्तन जैसी विज्ञान की जानकारियों को आसानी से समझाने के लिए माडल रखे गये थे। प्रयोगशाला में सूक्ष्मदर्शी व दूरबीन जैसे वैज्ञानिक उपकरण रखे गये।
जिलाधिकारी ने विज्ञान के शिक्षक से वहां रखे ग्लोब के बारे में पूछा। प्रयोगशाला में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कल्पना चावला, राकेश शर्मा व विक्रम सारा भाई की जीवनी लिखे चित्रों को भी लगाया गया है। जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने सम्पूर्ण जनपद के लिए एक मिशाल प्रस्तुत की है, जिसे जनपद के सभी विद्यालय को अपनाना चाहिए। उन्होने विद्यालय के योग्य शिक्षकों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रही#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments