Breaking News

#हरदोई : मल्लावां - निराश्रित गौवंशों को पकड़ने का चलाया गया अभियान/ मुकेश निगम#


#हरदोई : मल्लावां - निराश्रित गौवंशों को पकड़ने का चलाया गया अभियान/ मुकेश निगम#


#हरदोई : मल्लावां - निराश्रित गौवंशों को पकड़ने का चलाया गया अभियान/ मुकेश निगम#

#हरदोई : मल्लावां - अधिशाषी अधिकारी मल्लावां मुकेश निगम ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद मल्लावां में शुक्रवार को निराश्रित गौवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें कुल 08 निराश्रित गौवंश पकड़े गए जिन्हें ग्रामीण गौशाला तेंदुवा में टैग लगाकर भेजा गया।अभियान के दौरान पशु चिकित्साधिकारी मल्लावां का स्टाफ, रामलखन पंप चालक, लिपिक सहित नगर पालिका परिषद के कार्मिको सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे। उन्होंने गौवंशीय पशु पालकों से अपील की है कि गौवंश को दूध निकालने के पश्चात ना छोड़े, यदि ऐसा करते हुए या पुष्टि होने पर गौपालक के विरुद्ध सुसंगत नियमों के अधीन दंडात्मक कार्यवाही एवम जुर्माना तथा एफ आई आर आदि की कार्यवाही की जायेगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments