#हरदोई:- टड़ियावां- फर्जी बैनामे की उलाहना पर क्रेता परिवार पर हुआ हमला सूचना पर नहीं लिखी गई रिपोर्ट#
#हरदोई:- टड़ियावां- फर्जी बैनामे की उलाहना पर क्रेता परिवार पर हुआ हमला सूचना पर नहीं लिखी गई रिपोर्ट#
#हरदोई:- टड़ियावां- फर्जी बैनामे की उलाहना पर क्रेता परिवार पर हुआ हमला सूचना पर नहीं लिखी गई रिपोर्ट#
#क्या किसी बड़ी अनहोनी घटना हो जाने की फिराख में है पुलिस#
#हरदोई:- टड़ियावां- एक महिला और उसके पति से सोंची समझी साजिश के तहत फर्जी बैनामा करके धोखा करने वाले जालसाजों ने क्रेता परिवार द्वारा रुपए वापस माँगने पर किया जानलेवा हमला।जिसकी तहरीर स्थानीय कोतवाली में दी गई परन्तु नहीं लिखा गया मुक़दमा, ज्ञात हो कि शालिनी पत्नी देश दीपक शुक्ला ने रामप्रकाश उर्फ राम पुत्र श्रीकृष्ण,पूजा देवी पत्नी रामगोपाल और रामगोपाल पुत्र बाकेलाल निवासी ग्राम हर्रई अंतर्गत थाना टड़ियांवा जनपद हरदोई से एक भूमि का बैनामा 11मार्च को कराया था जिसकी लिखाई-पढ़ाई होने के बाद जब क्रेता पक्ष को पता चला कि उनके साथ साजिशन धोखा करके ठगाई के उद्देश्य से भूमि का बैनामा फर्जी किया गया है।तो क्षुब्ध होकर क्रेता शालिनी का पति उपरोक्त और पत्नी का चचेरा भाई अनिल किशोर पुत्र शम्भूदयाल निवासी मुरलीगंज थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई ने 10अप्रैल 2022 को विपक्षी के पास जाकर रुपए वापसी करने के लिए कहा।रुपए वापसी का नाम सुनते ही विक्रेता उपरोक्त उग्र हो उठे तथा दुर्व्यवहार पर आमादा हो गए।उग्र प्रदर्शन में विपक्षी के सगे सम्बन्धी व रिश्तेदार रामतीर्थ,शिवनन्दन पुत्रगण बाकेलाल,सुमन पत्नी रामतीर्थ,उपासना पुत्री बाकेलाल आदि एक राए होकर बदसलूकी करते हुए आमादा फौजदारी हो गए।आरोप है कि उलाहना लेकर पहुंचे क्रेता पक्ष ने जब मारपीट व गाली गलौज करने का विरोध किया तो भूमि विक्रेता पक्ष से शिवनन्दन, रामगोपाल व रामतीर्थ नाजायज असलहे निकाल लाए और हवा में लहराते हुए कई फायर कर क्रेता पक्ष के दोनों व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर दिया।फिलहाल जान बचाने के लिए उन्होंने आड़ का सहारा लिया वहाँ से नौ दो ग्यारह हो लिए।उसके बाद कोतवाली पहुंचकर सम्बन्धित घटनाक्रम की लिखित सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की।परन्तु आज तलक उक्त घटना की पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की है और न ही प्रकरण की सूचना पर घटना के अनावरण के उद्देश्य से कोई जाँच की।ऐसा लगता है पुलिस किसी बड़ी अनहोनी घटना घटित होने के इन्तजार में है।पुलिस की उदासीनता और निर्बल कार्यशैली से विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं और पीड़ित पक्ष परिवार सहित जानी माली खतरे को लेकर विपक्षियों से भयभीत है#
No comments