#हरदोई : बघौली - पुलिस अधीक्षक ने किया थाना बघौली का निरीक्षण परखी हकीकत#
#हरदोई : बघौली - पुलिस अधीक्षक ने किया थाना बघौली का निरीक्षण परखी हकीकत#
#हरदोई : बघौली - पुलिस अधीक्षक ने किया थाना बघौली का निरीक्षण परखी हकीकत#
#हरदोई : बघौली - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी द्वारा थाना बघौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के रखरखाव, मेस,बैरक,मालखाना व हवालात आदि को गहनता से चेक किया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में और अधिक साफ-सफाई रखने,अभिलेखों को दुरुस्त रखने तथा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण गस्त व चेकिंग कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बघौली, प्रभारी निरीक्षक बघौली समेत समस्त पुलिस बल मौजूद रहा#
No comments