Breaking News

#हरदोई:- पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप मे संचालित किया जाना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों में है/ मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप मे संचालित किया जाना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों में है/ मुख्य विकास अधिकारी#

#हरदोई : ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवनों को 100 दिवस के भीतर ग्राम सचिवालय के रूप मे संचालित किया जाना मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमो मे है। जनपद मे रोस्टर बनाकर विकास खण्डो पर कैम्प लगाकर पंचायत सहायकों की सी0एस0सी0 आई0डी0 का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, विगत 02 मई को विकास खण्ड मुख्यालय अहिरोरी एवं विकास खण्ड मुख्यालय बेहन्दर मे पंचायत भवनो को सचिवालय के रूप मे स्थापित करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अहिरोरी की 43 ग्राम पंचायतों की सी0एस0सी0 आई0डी0 एवं विकास खण्ड बेहन्दर की 53 ग्राम पंचायतों की सी0एस0सी0 आई0डी0 सक्रिय कर दी गयी है। इन ग्राम पंचायतों मे ग्रामीणों को अब पंचायत भवनों पर ही पैन कार्ड, आय प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, इंश्योरेंस, खतौनी सहित 100 से ज्यादा सेवायें उपलब्ध हो जायेंगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments