Breaking News

#हरदोई:- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत सहायता प्रदान की जायेगी/ दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन परिवार के साथ#



#हरदोई:- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत सहायता प्रदान की जायेगी/ दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन परिवार के साथ#

#हरदोई : अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया कि विगत दिवस थाना शाहाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी, मृतको में राम औतार पुत्र छेद्दा निवासी अलमापुर मजरा सदरपुर थाना बिलग्राम और गंगा देवी उर्फ मायावती पत्नी मकरंद निवासी हसनपुर ज्योली थाना माधोगंज व एक छोटी बच्ची शामिल है के घर जाकर तहसीलदार बिलग्राम ने शोकसंतृप्त परिवार के लोगों से संपर्क किया#
#इस अवसर पर तहसीलदार ने परिवार के लोगों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन परिवार के साथ है#

No comments