Breaking News

#हरदोई: टड़ियावां - सर्वोदय आश्रम महिला सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन सेन्टर का शुभारंभ/ सुमन शुक्ला#


#हरदोई: टड़ियावां - सर्वोदय आश्रम महिला सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन सेन्टर का शुभारंभ/ सुमन शुक्ला#


#हरदोई: टड़ियावां - सर्वोदय आश्रम महिला सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन सेन्टर का शुभारंभ/ सुमन शुक्ला#

#हरदोई: टड़ियावां - हुनर सीखकर अपने पैरों पर जब महिलाएं खडी़ होतीं हैं तो आसपास हुनर की खुश्बू का वातावरण बनाकर सभी को स्वावलम्बी बनने की प्रेरणा मिलती है। उक्त विचार ग्राम सिकन्दरपुर में महामहिम राज्यपाल दीदी आनन्दीवेन पटेल की प्रेरणा से स्थापित श्रम दिवस एवं संस्था के संस्थापक रमेश भाई के जन्म दिवस पर महिलाओं को सशक्तिकरण के क्षेत्र "सर्वोदय आश्रम महिला प्रशिक्षण एवं उत्पादन सेन्टर "" का फीता काटकर 20 सिंगर सिलाई मशीन का सेन्टर शुभारंभ करते हुए समाज सेविका एवं शिक्षाविद सुमन शुक्ला ने कहा "कि गांधी जी एवं विनोबा भावे के विचारों वाली रचनात्मक संस्था सर्वोदय आश्रम के प्रांगण में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के साथ- साथ नयी क्रांति आयेगी। केन्द्रीय हरिजन सेवक संघ दिल्ली की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने हरिजन सेवक संघ के उद्देश्य एवं क्रियाकलाप के साथ बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला सर्वोदय आश्रम की सचिव सुश्री कुसुम जौहरी ने सर्वोदय आश्रम के स्थापना से लेकर महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के विस्तार से जानकारी दी।आदर्श इन्टर कालेज थमरवां के पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्रा ने सर्वोदय आश्रम की रचनात्मक परियोजनाओं की जानकारी दी सर्वोदय आश्रम के संस्थापक स्म्रृतिशेष रमेश भाई के जन्मदिवस एवं डा निर्मला देशपांडे की पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 अशोक कुमार शुक्ला ने " रमेश भाई के जन्म दिवस पर जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रमेश भाई अल्प आयु में राष्ट्रीय स्तर पर जो स्थान बनाया तथा रचनात्मक पौधा सर्वोदय आश्रम के रूप में जो विकसित किया वह निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है डा0 देशपांडे के अखिल भारत रचनात्मक समाज पर विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम का संचालन बृजेश सक्सेना तथा धन्यवाद विजय श्रीवास्तव ने दिया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments